छत्तीसगढ़ सीएम को ट्रेन में देख भौचक्के रह गए पैसेंजर, कल आपको भी अपने बगल में बैठे मिल सकते हैं मुख्यमंत्री!

CM Vishnu Deo Sai In The Train: अमरकंटक एक्सप्रेस में मौजूद सहयात्रियों के साथ सफर के दौरान मुख्यमंत्री साय ने खूब हंसी-ठिठोली की. उन्होंने कहा, उन्होंने ट्रेन से खूब यात्राएं की है. इस दौरान सीएम साय ने सहयात्रियों को अपनी ट्रेन यात्रा जुड़े कुछ मजेदार किस्से और अनुभव भी साझा किए. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ट्रेन यात्रा के दौरान सहयात्रियों से मिलते हुए सीएम विष्णु देव साय

CM In The Train: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय रविवार को ट्रेन में सफर करते हुए नजर आए. अचानक सीएम को ट्रेन में पाकर यात्री भौचक्के रह गए. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने ट्रेन के सहयात्रियों से गर्मजोशी से मिले और सभी यात्रियों को कुशलक्षेम भी पूछा. इससे पहले, प्लेटफॉर्म पर सीएम को देखकर ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्री भी दंग रह गए.

ट्रेन के सफर को आनंदित करने वाला बताते हुए छत्तीसगढ़ सीएम रविवार को बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन में पहुंचने के लिए ट्रेन का उपयोग किया. अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने अपनी रेल यात्रा का अनुभव भी शेयर किया. इस दौरान सीएम ने ऐलान किया कि अब ट्रेन के जरिए राज्य का दौरा करेंगे. 

अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन से बिलासपुर रवान हुआ सीएम विष्णु देव साय

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बिलासपुर मे आयोजित कवि सम्मलेन में शिरकत करने के लिए सीएम विष्णु देव साय राजधानी रायपुर से बिलासपुर की यात्रा अमरकंटक एक्सप्रेस से तय की. सीएम ट्रेन से बिलासपुर की यात्रा का निर्णय अचानक लिया, लेकिन अब छत्तीसगढ़ सीएम किया है कि वो अब राज्य का दौरा भी ट्रेन के जरिए करेंगे.

मुख्यमंत्री को ट्रेन में चढ़ता देखकर प्लेटफार्म पर दंग रह गए पैसेंजर

सीएम साय रविवार शाम अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए. वे मुख्यमंत्री निवास से कार द्वारा स्टेशन पहुंचे और बिना विशेष ताम झाम के प्लेटफार्म तक पहुंच गए. मुख्यमंत्री को अचानक प्लेटफार्म पर देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद पैसेंजर ठिठक गए. मुख्यमंत्री ने गर्मजोशी से सभी बातचीत की, जिससे लोग सहज हो पाए.

Advertisement

Snake In The Train: जन शताब्दी एक्सप्रेस में हड़कंप, सीट के ऊपर लहराता नजर आया सांप, वायरल हो रहा वीडियो

 बकौल मुख्यमंत्री, ट्रेन यात्रा मेरे लिए नई नहीं है, विधायक- सांसद रहते हुए मैने अनेक बार ट्रेन यात्रा की है. ट्रेन से यात्रा करने का आनंद यह है कि बहुत से नए लोगों से परिचय होता है, उनसे आत्मीय मुलाकात होती है और ऐसा लगता है कि बहुत बड़े परिवार के साथ यात्रा पर जा रहे हों.

ट्रेन के कोच आम यात्री की तरह मूंगफली खाते हुए पहुंचे सीएम साय

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, रेल यात्राओं की आम भारतीय के जीवन में खास जगह है. अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से बिलासपुर की ओर रवाना हुए सीएम साय ट्रेन के कोच आम यात्री की तरह मूंगफली खाते हुए पहुंचे. ट्रेन में पहुंचकर सीएम मे बिल्कुल देशी अंदाज में बोले, मूंगफली के बिना रेल यात्रा पूरी नहीं हो सकती. हालांकि ट्रेन में स्वच्छता की हिदायत दी

अमरकंटक एक्सप्रेस में मौजूद सहयात्रियों के साथ सफर के दौरान मुख्यमंत्री साय ने खूब हंसी-ठिठोली की. उन्होंने कहा, उन्होंने ट्रेन से खूब यात्राएं की है. इस दौरान सीएम साय ने सहयात्रियों को अपनी ट्रेन यात्रा जुड़े कुछ मजेदार किस्से और अनुभव भी साझा किए. 

पीएम मोदी के कार्यकाल में बेहतर हुई रेलवे सुविधाओं की चर्चा की

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री की रेल यात्रा के दौरान रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में बेहतर हुई रेलवे सुविधाओं की चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भी इसका लाभ मिला है इस मौके पर विधायक अनुज शर्मा, भैयालाल राजवाड़े और गुरु खुशवंत साहेब भी यात्रा के दौरान उनके साथ उपस्थित थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Vijaypur By Election Result: औंधे मुंह गिरे मंत्री रामनिवास रावत, 6 बार विधायक बनकर बनाया था रिकॉर्ड, इस बार नहीं लगा जीत का तिलक!