Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी को CM ने दिया कंधा, कहा- प्रदेश ने अपना बेटा खोया है

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी को CM ने  कंधा दिया. श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी.  सीएम साय ने इस मौके पर कहा कि आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को सीएम विष्णु देव साय ने भी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और अंतिम यात्रा में कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी. 

सीएम ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. साय ने कहा कि मिरानिया के पावन स्मृतियों को सहेजने और चिर स्थायी बनाने लिए सरकार किसी सड़क या चौक को उनके नाम पर करेंगे. 

Advertisement

 साय ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट किया है. पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है.  घिनौनी आतंकवादी घटना में प्रदेश ने अपना एक बेटा खो दिया है. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित हुई, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला और घाटी के विकास को गति मिली थी. आतंकवादियों ने पर्यटकों के जरिए कश्मीर और देश को अस्थिर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुटता के साथ इस अमानवीय कृत्य का बदला लेगा. साय ने कहा कि पाकिस्तान के शह पर हुई इस हमले का अंजाम उसे भुगताना पड़ेगा.

Advertisement

परिवार का बंधाया ढांढस 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई है. उनके पार्थिव शरीर को बुधवार की शाम को रायपुर लाया गया. आज गुरुवार की सुबह अंतिम यात्रा  उनके समता कॉलोनी स्थित निवास से निकाली गई. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह सहित अन्य नेता भी शामिल हुए. 

Advertisement

राज्यपाल डेका भी मिरानिया के घर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया.

दरअसल मंगलवार को दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए  परिवार के साथ पहलगाम के बैसारन घाटी इलाके में गए थे, जहां आतंकियों ने उनका नाम पूछकर पत्नी और बच्चों के सामने गोली मार दी थी. इस हमले में उनकी पत्नी नेहा घायल हुईं, जबकि दोनों बच्चे सुरक्षित हैं. 

ये भी पढ़ें Karregutta Naxalites Encounter: कर्रेगट्टा की पहाड़ी पर तीन नक्सली ढेर, चल रही है भीषण मुठभेड़

ये भी पढ़ें हिड़मा-देवा सहित 100 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने घेरा, आज हो सकता है बहुत बड़ा एनकाउंटर

Topics mentioned in this article