Dhan Kharidi: धान खरीदी शुरू होने से पहले ही गोरखधंधा शुरू, कोचिए और बिचौलिए ऐसे कर रहे हैं खेला

Dhan Kharidi Date: घटना जिले के वाड्रफनगर विकासखंड का है, जहां अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने रघुनाथ नगर में अवैध धान परिवहन करते एक पिकअप को जब्त किया. पिकप में लगभग 70 बोरी धान लोड था. जांच के दौरान ड्राइवर की ओर से वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जब्ती की कार्रवाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dhan Kharidi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत होने से पहले ही धान तस्करी का गोरखधंधा करने वाले कोचिए और बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं, जिसे देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम राज्य के बाहर  से आने वाले वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही अवैध रूप से धान का परिवहन और भंडारण पर भी नजर रख रही है. इसी के तहत जिले में पहली कार्रवाई करते हुए 150 बोरी अवैध धान के साथ दो पिकअप वाहन को जब्त किया है और प्रशासनिक टीम मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना जिले के वाड्रफनगर विकासखंड का है, जहां अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने रघुनाथ नगर में अवैध धान परिवहन करते एक पिकअप को जब्त किया. पिकप में लगभग 70 बोरी धान लोड था. जांच के दौरान ड्राइवर की ओर से वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जब्ती की कार्रवाई की गई. इसी प्रकार ग्राम मुरकौल में भी एक पिकअप वाहन में लगभग 80 बोरी धान का परिवहन किया जा रहा था. वाहन चालक की ओर से उस धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जब्ती की कार्रवाई की गई.

कलेक्टर ने गठन किया निगरानी दल

बता दें कि जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की जानी है, जिसे लेकर जिले के कलेक्टर कटारा ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल और राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन और संग्रहण पर सतत निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित  कर कोचियों और बिचौलियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो.

यह भी पढ़ें- MP News: बिहार की तर्ज पर एमपी में शुरू होगी SIR, गरमाई सियासत, BJP-कांग्रेस आमने-सामने

बाहर से धान लाकर खपाते हैं कोचिए और बिचौलिए

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी अच्छे मूल्य पर करती है. यहां सरकार जो कीमत देती है, वह दूसरे राज्यों की तुलना में ज्यादा है. यही वजह है कि धान तस्करी का गोरखधंधा करने वाले सरगना अभी से सक्रिय हो गए हैं और अन्य राज्यों से धान अवैध तरीके से छत्तीसगढ़ में लाकर यहां के मंडियों में खपाने की फिराक में है. दरअसल, ये लोग मोटी रकम की चाह में धान की अवैध तस्करी करते हैं.हालांकि, जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है और लगातार इस तरह की घटनाओं पर नजर रखी जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Indian Railway: रेलवे स्टेशन पर फिर सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, सीट के लिए स्टेशन पर दिखा खौफनाक नजारा

Topics mentioned in this article