किराए पर बैंक खाते, फर्जी सिम और करोड़ों का खेल! ऑपरेशन साइबर शील्ड में MP-CG से कैसे दबोचे गए 25 आरोपी?

Chhattisgarh Operation Cyber Shield: ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस ने म्यूल बैंक अकाउंट, फर्जी सिम कार्ड और साइबर ठगी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खातों में करीब 2 करोड़ रुपये होल्ड कराए गए हैं. देशभर के 1236 मामलों में शामिल इस गिरोह पर 77 लाख रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Operation Cyber Shield: ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस ने म्यूल बैंक अकाउंट संवर्धक, फर्जी सिम कार्ड विक्रेता, ब्रोकर और साइबर ठगी में शामिल आरोपियों के खिलाफ एक साथ बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर, दुर्ग, बलौदा बाजार और मध्यप्रदेश में की गई इस कार्रवाई में कुल 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट्स की गहन जांच की गई. जांच के दौरान पीड़ितों की पहचान कर उनसे जानकारी जुटाई गई. साइबर क्राइम पोर्टल की रिपोर्ट, बैंक खातों के ट्रांजैक्शन, एक व्यक्ति के नाम पर कई बैंक अकाउंट, फर्जी सिम कार्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को चिन्हांकित किया गया.

जांच में सामने आया कि आरोपी बैंक अकाउंट्स का उपयोग फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप, क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक KYC अपडेट, ऑनलाइन गेमिंग और गूगल सर्च जैसे साइबर अपराधों में कर रहे थे.

रेंज साइबर थाना और रायपुर के विभिन्न थानों की 8 अलग-अलग टीमों ने आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार किया. पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एजेंट, फर्जी सिम कार्ड विक्रेता और म्यूल बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वालों को भी गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के खातों में ठगी की लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि होल्ड कराई है. यह रकम देश के विभिन्न राज्यों के पीड़ितों की है, जिन्हें संपर्क कर राशि वापस कराई जाएगी. बीते 11 महीनों में साइबर ठगी के मामलों में फर्स्ट लेयर बैंक खातों में होल्ड की गई 7 करोड़ रुपये की राशि के लिए न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अब तक 4 करोड़ रुपये से अधिक की रकम पीड़ितों को लौटाई जा चुकी है. 

Operation Cyber Shield Raipur Chhattisgarh Police

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों के थानों में कुल 1236 रिपोर्ट दर्ज हैं. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों में कुल 174.5 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है, जबकि अब तक 77.35 लाख रुपये की ठगी प्रमाणित हो चुकी है.

Advertisement

पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जो इन बैंक खातों का उपयोग ठगी के लिए करते थे. आगे की कार्रवाई में सभी की गिरफ्तारी की जाएगी. आरोपी अपने बैंक खाते किराए पर या ठगी की रकम पर 10 से 20 प्रतिशत कमीशन लेकर अन्य अपराधियों को उपलब्ध कराते थे.

गिरफ्तार आरोपी

1 शुभम साहू पिता मनोहर साहू उम्र 22 वर्ष  पता श्रीनगर रायपुर
2 पुलकित कुकरेजा स्वर्गीय लक्ष्मण कुकरेजा उम्र 37 वर्ष पता हीरापुर रायपुर
3 रोहित पीरमानी पिता रमेश पीरमानी उम्र 44 वर्ष पता फाफाडीह गली नंबर 3 रायपुर
4 प्रवीण सोनी युगल किशोर सोनी उम्र 26 वर्ष पता तिल्दा जिला रायपुर
5 अब्दुल हिदायत खान पिता फिरोज खान उम्र 24 वर्ष पता संजय नगर टिकरापारा रायपुर
6 शुभम नागवानी पिता विनोद नागवानी उम्र 30 वर्ष, पता पुरानी बस्ती रायपुर
7 दइतारी दीप पिता दामजी दीप उम्र 33 वर्ष पता गुड़ियारी रायपुर
8 पोषण ओझा पिता रमेश ओझा उम्र 22 वर्ष पता आमानाका रायपुर
9 संभव यादव पिता विजय यादव उम्र 28 वर्ष पता पुरानी बस्ती रायपुर
10 मनीष कुमार सेन पिता गोरेलाल सेन उम्र 26 वर्ष पता पुरानी बस्ती रायपुर
11 योगेश यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 वर्ष पता गुढ़ियारी रायपुर
12 मनीष मेश्राम पिता खोमलाल मेश्राम उम्र 27 वर्ष पता अमलेश्वर जिला दुर्ग
13 अजय कुमार पिता रविदास उम्र 26 वर्ष पता शांति इनक्लेव रायपुरा
14 प्रकाश सिंह पिता अरुण सिंह उम्र 42 वर्ष पता डी डी नगर रायपुर
15 धर्मेंद्र कुमार देशमुख पिता हरकुमार देशमुख उम्र 35 वर्ष पता रिसाली भिलाई जिला दुर्ग
16 मनोज वर्मा पिता ढेलूराम वर्मा उम्र 32 वर्ष पता धरसींवा रायपुर
17 कृष्णा निषाद पिता मोती राम उम्र 21 वर्ष पता आरंग जिला रायपुर
18 प्रतिक कुमार श्रीवास पिता स्व अजय श्रीवास उम्र 31 वर्ष पता ख़मतराई जिला रायपुर
19 रुपेश सिन्हा पिता लाला राम सिन्हा उम्र 30 वर्ष पता रामसागरपारा जिला रायपुर
20 पवन सदानी पिता चौइथ राम सदानी उम्र 40 वर्ष पता गुढ़ियारी रायपुर
21 गोपी वर्मा पिता मंतराम वर्मा उम्र 32 पता धरसींवा जिला रायपुर
22 नारायण कोसरिया उर्फ़ गोलू पिता स्व शिवकुमार कोसरिया उम्र 36 वर्ष पता कोटा जिला रायपुर
23 मनीष बुलानी पिता परसराम बुलानी उम्र 29 वर्ष पता पंडरी जिला रायपुर
24 क्रिस्टोफर लौरेंस पिता स्व विजय लौरेंस उम्र 31वर्ष पता तेलीबांधा जिला रायपुर
25 रवि वाधवानी पिता स्व ज्ञानचंद वाधवानी उम्र 34 वर्ष पता भाटापारा 

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024-25 पर बवाल, चयन सूची में धांधली के आरोप, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले अभ्यर्थी