Surguja Satta Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले से एक बड़े सट्टा गिरोह (Satta Gang) का भंडाफोड़ हुआ है. जिला पुलिस ने मंगलवार को ऑनलाइन सट्टा (Online Betting) खिलाने वाले बड़े गिरोह के चार आरोपियों को गिरफतार किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 234 एटीएम कार्ड सहित 72 मोबाइल, 77 सिम कार्ड, 78 चेकबुक, 81 पासबुक और 8 बार कोड स्कैनर बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों का संबंध महादेव सट्टा (Mahadev Satta App Case) से भी जुड़ा हो सकता है. प्रारंभिक जांच में एक बैंक से 15 करोड़ का ट्रांजैक्शन करने के सबूत मिले हैं.
ऐसे चलाते थे सट्टेबाजी का गिरोह
सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने बताया कि कोतवाली को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि सदर रोड़ स्थित सरगुजा साइकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता अपने घर के कमरे में ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा का दांव लगाकर खेलवा रहा हैं. सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम ने मौके पर रेड मारकर सरगुजा सायकल स्टोर के सामने पतली और सकरी गली में पहला कमरा का लोहे का दरवाजा खुला मिला, जिसके अंदर प्रवेश करने पर तीन व्यक्ति कुर्सी में बैठ कर एक प्लास्टिक टेवल पर एटीएम कार्ड, पास बुक, चेकबुक, क्यूआर स्टैण्ड, मोबाईल, रजिस्टर, पैसा और अन्य सामान रख कर एलईडी टीवी में क्रिकेट लिग मैच देखते मिले.
दूसरों के आधार कार्ड और पासबुक से करते थे लेन-देन
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी अर्जुन गुप्ता के साथ मिलकर दुसरे व्यक्तियों के नाम का आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, बैंक पासबुक तीनों का छायाप्रति से ही बिना धारक के उपस्थिती के ही क्यूआर कोड स्कैनर जनरेट करते थे. पुलिस टीम ने मामले में शामिल आरोपी अर्जुन गुप्ता का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया.
ये भी पढ़ें :- Gwalior: पिता ने बेटी को गोलियों से भूना, हत्या के बाद 10 मिनट तक मौके पर लहराता रहा पिस्टल
जब्त की गई इतनी चीजें
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख 54 हजार नगद सहित 234 एटीएम कार्ड, 77 सीमा कार्ड, 78 चेकबुक, 81 पासबुक , 8 बार कोड , 13 अलग-अलग व्यक्तियों का मूल आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड की फोटोकॉपी, 7 विभिन्न बैंकों में जमा किए रकम की जमा पावती, 22 सट्टा पट्टी का बही खाता रजिस्टर में लिखा, एलईडी टीवी मय रिमोर्ट, वायर, जियों कंपनी का वाईफाई, सेटअप बॉक्स, 01 सेट, सहित अन्य चीजें मिली है.
ये भी पढ़ें :- CG: कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर लेट गए BJP के नेता, काफी देर तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा