एक लिंक पर किया क्लिक और उड़ गए 27 लाख, ऐसे हुई भिलाई की महिला से धोखाधड़ी

Online fraud: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में निवेश के नाम पर 27 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. भिलाई की रिटायर्ड महिला अफसर से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 27 लाख की ठगी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Online fraud: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में निवेश के नाम पर 27 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. भिलाई की रिटायर्ड महिला अफसर से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 27 लाख की ठगी हुई है. शातिर साइबर ठगों ने शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर यह जालसाजी की.

सुपेला थाना अंतर्गत नेहरू नगर निवासी शालिनी सिंह, जो इंडियन ऑयल कंपनी में मैनेजर के पद से रिटायर हुई हैं, मोबाइल पर ब्राउजिंग कर रही थीं. इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसमें शेयर बाजार में निवेश के फायदे बताए गए थे. लिंक क्लिक करने पर उन्हें मुनाफे के दो आकर्षक प्लान दिखाए गए, जिनमें निवेश करने पर चार गुना तक लाभ का दावा किया गया था.

शालिनी ने लिंक पर क्लिक कर दिया, फिर...

लालच में आकर शालिनी ने लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद ठगों ने उन्हें व्हाट्सएप के जरिए एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा. टेलीग्राम ग्रुप में लगभग 400 सदस्य जुड़े हुए थे, जिससे उन्हें ग्रुप की विश्वसनीयता पर यकीन हो गया. शालिनी ने 27 लाख रुपये 10 किस्तों में ट्रांसफर कर दिए.

जब उन्होंने अपना पैसा वापस लेने की कोशिश की, तो ठगों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. बार-बार मैसेज करने के बाद उन्हें व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से ब्लॉक कर दिया गया. ठगी का एहसास होने के बाद शालिनी सिंह ने सुपेला थाने में साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- CG News: कांग्रेस नेताओं में विवाद और गहराया, राजेश पांडेय को मिला नोटिस, CM साय ने ली चुटकी

Topics mentioned in this article