Durg Knife Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. जामुल थाना क्षेत्र के 18 नंबर रोड पर 29 अगस्त की सुबह करीब 4:30 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. 60 वर्षीय बुजुर्ग सूरज सिंह अपनी साइकिल पर घर से निकले थे, जब दो स्कूटी सवार अज्ञात बदमाशों ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे. पैसे देने से इनकार करने पर बदमाश ने बेरहमी से धारदार हथियार से सूरज सिंह पर हमला कर दिया.
हमले के बाद खुद पहुंचे घर
हमले में सूरज सिंह की कमर पर गहरे घाव आए. इसके बाद उन्हें 15 से 18 टांके लगाए गए हैं. खून से लथपथ हालत में वे किसी तरह घर पहुंचे और परिवार की मदद से पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें :- पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमला, दो नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है. सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी का दावा है कि फुटेज के आधार पर जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ें :- मंदिर के प्रांगण में ही पुजारी की बेरहमी से कर दी हत्या, सामने आई ये वजह