Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आई है. भिलाई के सेक्टर 9 में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. बीएसपी क्वार्टर में भीषण आग लग गई, जिसमें 92 वर्षीय बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी की जलकर मौत हो गई. इस घटना में तिवारी परिवार के बाकी तीन सदस्यों को पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से बचा लिया, लेकिन बुजुर्ग को नहीं बचाया जा सका क्योंकि वे लकवे से पीड़ित थे. ये घटना सेक्टर 9 के स्ट्रीट नंबर 3 में हुई. रात करीब 2:25 बजे अचानक घर में आग लग गई. आग बहुत तेज थी और जल्दी ही पूरे कमरे में फैल गई. बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी उसी कमरे में सो रहे थे. जब घर के अन्य लोगों ने धुआं देखा, तो वे डर गए और चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले और देखा कि घर में आग लगी है. उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दी.
थोड़ी ही देर में भिलाई नगर थाना पुलिस, डायल 112 की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फौरन बचाव शुरू किया गया. दमकल कर्मियों ने घर की ग्रिल तोड़कर परिवार के तीन लोगों - बेटे अनिमेश तिवारी, बहू और बेटी को बाहर निकाल लिया. लेकिन बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी तक देर से पहुंचा गया क्योंकि उनका कमरा आग से पूरी तरह घिर चुका था.
92 साल के बुजुर्ग की जलकर दर्दनाक मौत
कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाई गई. जब दमकल कर्मी कमरे में पहुंचे, तो वहां का दृश्य बहुत दुखद था. उमेश नारायण तिवारी का शरीर बिस्तर पर ही जल गया था. उनका शव कंबल में लपेटकर बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़े :
• भूसा बनाने वाली मशीन ने कर दिया नुकसान, आग लगने से 3 गांवों की खड़ी फसल राख
• Barwani : हजारों क्विंटल लकड़ियां जलकर राख, बिजली के तार टकराने से भड़की आग
इस हादसे के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बुजुर्ग हाल ही में अस्पताल से लौटे थे और लकवे के कारण भाग नहीं सके, इसलिए वे आग में फँस गए और उनकी मौत हो गई
ये भी पढ़ें :
• छत्तीसगढ़ के जंगलों में क्यों फ़ैल रही आग ? वन्यजीवों और वनस्पति पर खतरा मंडराया
• धुंए के सीन के लिए लीक की LPG ! ब्लास्ट के बाद पहुंचे अस्पताल, एक ने तोड़ा दम