Baloda Bazar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार जिले का चयन नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल पाम (National Mission on Edible Oil Palm) के लिए हुआ है. जिले में 500 हेक्टेयर में ऑयल पाम की खेती कराने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला पंचायत सभागार में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उद्यानिकी और कृषि विभाग के अधिकारियों, वैज्ञानिक और किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए. किसानों को पाम खेती के लाभ, लागत और सरकारी अनुदान की विस्तृत जानकारी दी गई.
इस कंपनी को मिला है काम
बता दें कि जिले का काम प्रियूनिक एशिया प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. अधिकारियों ने बताया कि प्रति हेक्टेयर 143 पौधों के लिए सरकार 29,000 तक का अनुदान दे रही है, रखरखाव और उर्वरक के लिए अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. चार वर्षों की देखरेख के बाद किसान 70,000 से 2.70 लाख रुपए तक की सालाना आय प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Kudo World Cup 2025: सागर के लाल सोहेल खान ने रचा इतिहास, कूडो वर्ल्ड कप 2025 में भारत को दिलाया रजत पदक
किसानों ने बताई अपनी बात
दुर्ग के किसान पन्ना लाल वर्मा ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे ऑयल पाम से 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मासिक कमा रहे हैं. इसी प्रकार किसान घनश्याम सिंह लोधी ने ऑयल पाम के उत्पादन से होने वाले लाभ को बताया. बलौदा बाजार के किसान सनत कुमार पटेल ने ऑयल पाम की खेती करने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें :- Puppy in Flood: ईंट भट्टे में फंसा बेजुबान, आहट मिलते ही लगाता है मदद की पुकार! असहाय बने लोग