NO Helmet-No Petrol: छत्तीसगढ़ के इस जिले में लागू हुआ नियम, बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देने से इनकार

No Helmet No Petrol: मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर के बाद अब छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भी एक नियम सख्ती से लागू कर दिया गया है. यहां आप बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे हैं तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

No helmet, no petrol: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अब अगर आप बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे हैं, तो बालोद जिले में आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा. 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' अभियान एक बार फिर से जिले में सख्ती के साथ लागू कर दिया गया है. शनिवार से जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर यह नियम प्रभावी कर दिया गया है.

जिला कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने आदेश जारी कर जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि वे बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दें. आदेश का पालन करते हुए अधिकांश पेट्रोल पंपों ने बिना हेलमेट वाले ग्राहकों को पेट्रोल देने से साफ इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि इससे पहले 4 जुलाई को भी ऐसा ही अभियान जिले में शुरू किया गया था, लेकिन दो दिन के भीतर ही यह ठंडे बस्ते में चला गया था. इसके बाद फिर से कलेक्टर ने सख्त निर्देश जारी करते हुए नियम को दोबारा लागू किया है.अभियान के तहत पेट्रोल पंपों में दिलचस्प नज़ारे भी देखने को मिल रहे हैं. कई लोग डिक्की से हेलमेट निकालकर पहनते नजर आ रहे हैं, तो कुछ लोग दूसरों से कुछ देर के लिए हेलमेट मांगते भी देखे जा रहे हैं.

ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी

प्रशासन का उद्देश्य स्पष्ट है कि दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना. कलेक्टर के आदेश के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिले में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर नागरिकों में कितनी जागरूकता आती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें केन्द्रीय जेल में बंदी छिपकर चलाता था मोबाइल, प्रहरी ने रंगे हाथों पकड़ फोड़ दिया भंडा, मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article