Success Story: जिन हाथों में कभी बंदूकें थीं, वो अब कर रहे हैं सिलाई, नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ में बड़ा बदलाव

Niyad Nellanar Yojana: "नियाद नेल्लानार" योजना के जरिए अबूझमाड़ के दुर्गम इलाकों तक सड़क, बिजली, पानी और नेटवर्क जैसी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं. वहीं, सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने नक्सलियों को बैकफुट पर धकेल दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी प्रतिबद्धता से जुटी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Success Story: जिन हाथों में कभी बंदूकें थीं, वो अब कर रहे हैं सिलाई, नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ में बड़ा बदलाव

Niyad Nellanar Scheme Success Story: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur) जिले का अबूझमाड़, जिसे कभी नक्सलवाद का गढ़ माना जाता था, आज विकास की एक नई इबारत लिख रहा है. कल तक जिन हाथों में विनाश की बंदूकें थीं, आज उन्हीं हाथों में विकास की सिलाई मशीनें हैं. सरकार की 'पूना मार्गेम' और 'नियाद नेल्लानार' (Niyad Nellanar Yojana) जैसी योजनाओं के असर से अब पूर्व नक्सली मुख्यधारा में लौटकर न केवल हुनरमंद बन रहे हैं, बल्कि समाज में सम्मानजनक जीवन जीने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.

लाइवलीहुड कॉलेज बदलाव का सबसे बड़ा केंद्र 

नारायणपुर का लाइवलीहुड कॉलेज आज बदलाव का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है. यहां का सिलाई प्रशिक्षण केंद्र उन चेहरों की मुस्कान वापस ला रहा है, जो कभी जंगलों के अंधकार में खो गए थे. शासन की पुनर्वास नीति "पूना मार्गेम" के तहत आत्मसमर्पण करने वाले पूर्व नक्सली अब कपड़ों पर हुनर के टांके लगा रहे हैं. कोई स्कूल ड्रेस सिलना सीख रहा है, तो कोई पैंट-शर्ट और साड़ी-फॉल का काम.

Niyad Nellanar Yojana: बदलाव की कहानी

बदलाव की एक मिसाल है पूर्व नक्सली ज्योति जो महज 3 साल की उम्र में संगठन में शामिल होकर सालों तक बंदूक थामने वाली ज्योति, अब सिलाई मशीन चलाकर अपने और अपने गांव के बच्चों के लिए कपड़े सिलना चाहती है. ज्योति जैसे दर्जनों युवा अब नक्सली विचारधारा को छोड़कर आत्मनिर्भर बनने की राह पर हैं.
Advertisement

"नियाद नेल्लानार" योजना के जरिए अबूझमाड़ के दुर्गम इलाकों तक सड़क, बिजली, पानी और नेटवर्क जैसी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं. वहीं, सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने नक्सलियों को बैकफुट पर धकेल दिया है.

Niyad Nellanar Yojana: बदलाव की तस्वीर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी प्रतिबद्धता से जुटी हुई है. जिससे साफ है कि विकास, सुरक्षा और पुनर्वास की त्रिवेणी ने बस्तर की तस्वीर बदल दी है. अब अबूझमाड़ की पहचान बारूद से नहीं, बल्कि स्वावलंबन और चमकते छत्तीसगढ़ के संकल्प से हो रही है.

यह भी पढ़ें : Indore News: प्लीज नन्हीं सी जान को बचाइए; US से आएगा दुर्लभ बीमारी का महंगा इंजेक्शन, अनिका के लिए अपील

Advertisement

यह भी पढ़ें : Gada Dhan Fraud: घर में गड़ा धन का लालच देकर ठगी; टीकमगढ़ में महिला को लगाया इतने रुपयों का चूना

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Protest: विवादित बयान पर महिला कांग्रेस का बवाल; BJP मंत्री के खिलाफ लाडली बहनों ने खोला मोर्चा

Advertisement

यह भी पढ़ें : Epstein Files Case: एपस्टीन फाइलों की 70 नई तस्वीरें जारी; बिल गेट्स समेत ये दिखे, ट्रंप प्रशासन पर प्रेशर