Video: बीच सड़क बच्चों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेरा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग 

CG News: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी एक बार फिर से बच्चों से घिर गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पर बच्चों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेर लिया. बड़ी संख्या में बच्चों से घिरे वित्त मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कल है चुनाव 

दरअसल छत्तीसगढ़ में कल मंगलवार 11 फरवरी को नगरीय निकाय के चुनाव हैं. अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए पार्टी के नेता खुद सड़क पर उतरे हुए हैं. यहां तक की मंत्रियों ने भी अपने-अपने इलाकों में कमान संभाली हुई है. प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी अपने विधानसभा क्षेत्र  रायगढ़ में लगातार प्रचार कर रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी जा रहे हैं. जब वे रायगढ़ में घूम रहे थे और चुनावी सभा में पहुंचे, तब बड़ी संख्या में बच्चों की टीम ओपी चौधरी के पास पहुंच गई. 

Advertisement

बच्चों ने उन्हें घेर लिया,फिर उनका हाथ पकड़कर अपने साथ ले गए और ओपी चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. बच्चों की खुशी का ऐसा नजारा देख वहां मौजूद लोगों ने भी नारे लगाने शुरू कर दिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. खुद मंत्री ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि बच्चों की सच्ची और मासूम दुनिया में उनके संग खेल-खेल में बिताए पल अनमोल हो जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें Nikay Election: इस जिले के कलेक्टर की अनूठी पहल, 900 महिला कर्मचारियों के हाथों में दिया चुनाव कराने का जिम्मा

ये भी पढ़ें Video: रेल की पटरियों पर सोता रहा युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर जो हुआ...

ये भी पढ़ें Himangi Sakhi: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की प्रमुख हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

Topics mentioned in this article