NHM Employees Protest in Chhattisgarh: कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. राजनांदगांव में मंगलवार को एनएचएम कर्मचारी संघ ने शहर के रानी सागर तालाब में जल सत्याग्रह आंदोलन किया और पानी में उतरकर जल सत्याग्रह करते हुए 10 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस सत्याग्रह का युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने समर्थन किया.
कर्मचारी संघ अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए 10 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए आवाज बुलंद कर रहा है. एनएचएम कर्मचारी संघ इससे पहले सामूहिक इस्तीफा भी दे चुके हैं. उन्होंने हवन यज्ञ, मुंडन के साथ ही बेरोजगारी का ठेला लगाकर विरोध जताया गया.
वहीं, जल सत्याग्रह आंदोलन कर्मचारियों ने किया. कलेक्ट्रेट के पास पैदल रैली निकालकर शहर के रानी सागर तालाब पहुंचकर जल सत्याग्रह कर विरोध जताया. उन्होंने नियमितीकरण, वेतन वृद्धि और 10 सूत्री मांगों को पूरा करने को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपील की. एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- CG Cabinet Decisions: सौर ऊर्जा नीति में होगा बदलाव, CM साय ने कैबिनेट बैठक में लिए कई फैसले