प्रदेश एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले एनएचएम संगठन की पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. कलेक्ट्रेट के सामने संगठन का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी 16वें दिन मंगलवार को भी हड़ताल पर डटे रहे. इस दौरान कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट चुनरी यात्रा शुरू की, जो शहर के मां पाताल भैरवी मंदिर पर समाप्त हुई.
राजनांदगांव कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे प्रदेश एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहा है. वह नियमितीकरण वेतन वृद्धि के साथ 10 सूत्री मांग कर रहे हैं. हड़ताल के 16वें दिन कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने धरना स्थल से चुनरी यात्रा निकाली और मां पाताल भैरवी मंदिर पर समाप्त की. एनएचएम संघ का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी और उग्र प्रदर्शन भी करेंगे.
मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया
प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ किरण गायकवाड़ ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा पूरे प्रदेश भर में यह निश्चित कालीन हड़ताल जारी है. राजनांदगांव में भी कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है. प्रतिदिन अनोखे तौर पर प्रदर्शन कर सरकार से 10 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की जा रही है और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वास्थ्य कर्मी डटे हुए हैं. चुनरी यात्रा निकाली गई, इसके पूर्व हवन यज्ञ किया गया. मुंडन कराकर विरोध दर्ज किया गया. इसके साथ ही अलग-अलग तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
गरियाबंद में भी NHM कर्मचारियों की हड़ताल जारी
गरियाबंद जिले में भी 18 अगस्त से हड़ताली NHM कर्मचारी मंगलवार को भगवान की शरण में पहुंचे. उन्होंने अपनी मांगों को मनवाने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया. हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने भगवान भूतेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना कर अपनी मांगों के जल्द पूरा होने की प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 9वीं की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान, डरी-सहमी साथी छात्राएं छोड़ रहीं कमरे