नए उपराष्ट्रपति को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष बैज ने पीएम को लिखा पत्र, मांग पर गरमाई सियासत

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पत्र पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि दीपक बैज ने पत्र लिखकर यह साबित कर दिया है कि वो भी मानते हैं कि देश का भविष्य बीजेपी के हाथों में ही सुरक्षित है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Vice President Election: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (jagdeep dhankhar) से इस्तीफा देने के बाद अब नए उपराष्ट्रपति (Vice President ) को लेकर राजनीतिक दांव पेंच तेज हो गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने एक नई सियासी चिंगारी फेंक लगा दी है. दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नाम एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग की है. लिहाजा, इस पत्र पर सियासत तेज हो गई है.

दीपक बैज के इस पत्र के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. क्या उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं होगा? क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के निर्णय भी प्रदेश स्तर पर ही लिए जाएंगे? दीपक बैज के इस पत्र से छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं में उम्मीद जगेगी? क्या कांग्रेस के उपराष्ट्रपति चुनाव में खुद को हारा हुआ मान रही है?

Advertisement

टीएस सिंहदेव ने बाताय निजी राय

दीपक बैज के इस पत्र पर कांग्रेस के नेताओं ने खुद ही किनारा करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये उनकी राय है. हालांकि, उन्होंने आगे कहा उनकी मंशा छत्तीसगढ़ को तवज्जो देने की मांग करना है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से उपराष्ट्रपति क्यों नहीं बनना चाहिए. अगर बनते हैं तो अच्छी बात है.

Advertisement

बीजेपी ने साधा निशाना

वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पत्र पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि दीपक बैज ने पत्र लिखकर यह साबित कर दिया है कि वो भी मानते हैं कि देश का भविष्य बीजेपी के हाथों में ही सुरक्षित है. साथ ही उन्होंने यह भी साबित कर दिया है कि उपराष्ट्रपति के लिए कांग्रेस या उसके सहयोगी दलों के पास कोई योग्य चेहरा नहीं है. इसलिए ही वे बीजेपी नेताओं के नाम सुझा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की कथनी और मंशा में अंतर होता है. अगर वे ऐसा करके चाहते हैं कि बीजेपी के नेताओं में भेद उत्पन्न होगा, तो वे पूरी तरह से गलत हैं.

Advertisement

दीपक बैज ने की थी ये मांग

दरअसल, बैज ने जो पत्र लिखा है. उसके बारे में उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को तीनों कार्यकालों में सिर्फ राज्य मंत्री का प्रतिनिधित्व मिला, जो प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है. छत्तीसगढ़ भाजपा में कई अनुभवी और योग्य नेता हैं, जो देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त हैं. इनमें रमेश बैस, डॉक्टर रमन सिंह, धरमलाल कौशिक हैं. वर्ष 2000 से अब तक छत्तीसगढ़ ने हर आम चुनाव में भाजपा को जबरदस्त समर्थन दिया है. वर्ष 2014 में भाजपा ने राज्य की 11 में से 10 लोकसभा सीटें जीतीं, 2019 में 9 और हालिया 2024 के आम चुनाव में फिर से 10 सीटों पर जीत दर्ज की. लिहाजा, अब छत्तीसगढ़ का ये सम्मान मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें- PM Modi Rating: 'देशवासियों के लिए गौरव का क्षण', पीएम मोदी की वैश्विक नेतृत्व रेटिंग पर सीएम साय ने जताया गर्व

अगला उपराष्ट्रपति किस राज्य, वर्ग से होगा, यह तो भविष्य में ही पता चलेगा, लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पत्र ने राज्य में नई सियासी जंग जरूर शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें- Naxal Encounter: सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच फिर भीषण मुठभेड़, अब तक चार के शव बरामद