CG International Stadium: दुर्ग को मिली बड़ी सौगात, BCCI ने लीज पर ली जमीन, अब बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम

Ravishankar Stadium Durg: दुर्ग जिले में नया इंटरनेशनल स्टेडियम कुछ ही सालों में बनकर तैयार हो जाएगा. इस योजना के लिए BCCI ने यहां के रविशंकर स्टेडियम को चुना है और इसे 33 सालों के लिए लीज पर लिया है. इस योजना के बाद इस स्टेडियम का कायापलट हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रविशंकर स्टेडियम का बदलेगा रूप

International Stadium in Durg: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में स्थित ऐतिहासिक रविशंकर स्टेडियम (Ravishankar Stadium) अब एक नया अवतार लेने को तैयार है. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक स्टेडियम कहलाने वाला यह स्थल, जो वर्षों से बदहाली झेल रहा था, जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket Stadium) का केंद्र बनने वाला है. यह प्रदेश का दूसरा अंतराष्ट्रीय स्टेटडियम बनने वाला है. इसके निर्माण कार्य के लिए BCCI ने इस स्टेडियम को 33 साल के लिए लीज पर लिया है.

दुर्ग का रविशंकर स्टेडियम

BCCI ने पहले ही दिया था प्रस्ताव

BCCI (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) ने दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम को 33 सालों के लिए लीज पर लेने का फैसला किया है. इसके तहत, स्टेडियम का पूरी तरह से जीर्णोद्धार किया जाएगा और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार दोबारा से तैयार किया जाएगा. बता दें कि बीसीसीआई ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे जिला क्रीड़ांगन समिति ने मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें :- Crime News: छतरपुर में 2 स्टूडेंट्स ने प्रिंसपल की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो साल में होगा तैयार

रविशंकर स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टेडियम के रूप में अगले दो वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद यह स्टेडियम छत्तीसगढ़ को न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नई पहचान दिलाएगा. इस योजना के तहत मुख्य रूप से दर्शक क्षमता में वृद्धि की जाएगी, जो वर्तमान में 40,000 दर्शकों की है. इसे 50,000 की क्षमता तक बढ़ाया जाएगा आधुनिक सुविधाओं के साथ इस स्टेडियम को तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही, यहां खेलों का विस्तार भी होगा.

Advertisement

कई दिनों से स्टेडियम की हालत है खस्ता

क्रिकेट के अलावा स्टेडियम के बाहरी क्षत्रों में बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और स्विमिंग जैसे खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों का आयोजन होगा. दुनिया भर की टीमें अब दुर्ग में खेलते हुए नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें :- 'दुनिया के लिए भारत उम्मीद की किरण', NDTV Indian of The Year में अश्विनी वैष्णव ने बताया तकनीक के क्षेत्र में कहां खड़ा है भारत

Advertisement