NDTV Conclave: छत्तीसगढ़ को सबने संवारा; TS सिंह देव ने कहा- हर सवाल को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए

NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: छत्तीसगढ़ को सबने संवारा; TS सिंह देव ने कहा- हर सवाल को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: छत्तीसगढ़ को सबने संवारा; TS सिंह देव ने कहा- हर सवाल को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए

NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 साल पूरे हो चुके हैं. इन 25 सालों का जश्न पूरा छत्तीसगढ़ मना रहा है. NDTV ने इस खास मौके पर 'छत्तीसगढ़ के बेमिसाल 25 साल' कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस देव सिंह शामिल हुए. कांग्रेस नेता ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा

टीएस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ को सबने संवारा. कोई ये कहे कि हमने बनाया, हम ही सवारेंगे ये गलत है. यदि तब की दिग्विजय सिंह सरकार प्रस्ताव पास नहीं करती तो छत्तीसगढ़ नहीं बनता. हमें हर सवाल को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. छत्तीसगढ़ को सबने मिलकर संवारा है.

नक्सलवाद पर क्या कहा?

31 मार्च 2026 तक नक्सलियों की खात्मे की बात पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि- पहले उतनी तैयारी नहीं थी. अब इच्छाशक्ति दिख रही है. जब राज्य बना तब 5-6 बटालियन थे, लेकिन अब 50-60 से ज्यादा है. मुझे सही-सही जानकारी नहीं है.

क्या मन में टीस रहती है कि CM नहीं बन पाया?

इस सवाल का जवाब देते हुए टीएस सिंह देव ने कहा कि हां वो तो रहती है. यदि मौका मिलता तो अच्छी बात रहती. लेकिन परिस्थितियां अलग थी. देखिए होता ये है कि आप यदि काबिल हैं तो आपको मौका मिलना चाहिए. सवाल- क्या ढाई-ढाई साल के कार्यकाल की बात थी. जवाब- देखिए मैं मर्यादा में बंधा हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: 18 लाख से अधिक आवास; डिप्टी सीएम ने बताया कैसे शुरू हुआ मोर आवास मोर अधिकार