NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: NDTV: 'छत्तीसगढ़ के बेमिसाल 25 साल' पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस मौके पर राजधानी रायपुर में आयोजित एनडीटीवी छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव (NDTV Chhattisgarh Conclave 2025) में बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं.
ओपी चौधरी वित्त चौधरी ने एनडीटीवी मंच से कहा कि प्रदेश में तेजी से निवेश कर रहे हैं. सिक्किम से आए लोगों तक ने बस्तर में निवेश किया है. जैविक राज्य सिक्किम की तर्ज पर बस्तर खेती में विकास कर रहा है. तकनीकी के कारण अच्छे मार्केटिंग भी हो रही है.
हम से 100 से 250 आबादी वाले क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने की मांग की. लास्ट बजट में मुख्यमंत्री मोबाइल योजना भी शुरू की. आईटी सेक्टर हम अच्छा नहीं कर पाए, मगर अब एआई के साथ-साथ नवा रायपुर में केपीओ-बीपीओ के क्षेत्र में आगे बढ रहे हैं. एआई डेटा सेंटर भी बनाया है.
यह भी पढ़ें : NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: 18 लाख से अधिक आवास; डिप्टी सीएम ने बताया कैसे शुरू हुआ मोर आवास मोर अधिकार
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे को बचकाना और बेबुनियाद बयान बताया. उन्होंने कहा कि देश में मजबूत लोकतंत्र है. कांग्रेस ने पहले भी बिहार चुनाव में वोट चोरी का मुद्दा उठाया था, लेकिन जनता ने उन्हें करारी हार दी.
ओपी चौधरी ने आगे बताया कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहाँ सैलानियों की पहुंच बढ़ाने और Mobile Connectivity सुधारने पर सरकार काम कर रही है. प्रधानमंत्री की UDAN योजना से बस्तर में पर्यटन को नई उड़ान मिल रही है.