वोटिंग से पहले नक्सलियों ने की शिक्षादूत और एक ग्रामीण की हत्या, बारसूर थाना क्षेत्र की घटना

Naxalites kill Shikshadoot and villager : नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. एक शिक्षादूत और एक ग्रामीण की निर्मम हत्या की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

CG Panchayat Election :  छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बीजापुर से एक बड़ी खबर है. नक्सलियों ने पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. एक शिक्षादूत और एक ग्रामीण की निर्मम हत्या की गई है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है. ये पूरा मामला बीजापुर जिले के बारसूर थानाक्षेत्र का है. मृतकों में एक शिक्षादूत बावन कश्यप बताया जा रहा है, जिसकी नक्सलियों ने हत्या की है. शिक्षादूत और ग्रामीण अस्सी राम की हत्या बुधवार को की गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विकास खंड भैरमगढ़, संकुल तुषवाल  के प्राथमिक शाला तोड़मा गांव तोड़मा(तुलार गुफा) से दोनों मृतक थे. 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आज प्रदेश के कई जिलों में दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. लोग अपने गांव की सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं. ऐसे में नक्सली भी पंचायत चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास करते हुए देखे जा रहे हैं. बता दें, बीजापुर जिला छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हार्ड कोर एरिया मना जाता रहा है. सुरक्षा बल के जवान यहां लगातार एंटी नक्सली ऑपरेशन चला रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Panchayat Chunav : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, 43 विकास खंडों के वोटर्स चुन रहे 'गांव की सरकार'

Advertisement

ये भी पढ़ें- 43 विकास खंडों में दूसरे चरण के लिए आज होगी वोटिंग, 46,83,736 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Advertisement

Topics mentioned in this article