Naxalites Encounter: जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार और गोला बारूद भी बरामद 

Nxalalites Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां सुरक्षा बलों ने 3 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dantewada Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद भी बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने की है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि क्सलवाद को बस्तर की धरती से समाप्त करेंगे. 

अभी भी गोलीबारी चल रही है 

एसपी ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर  के सरहदी  क्षेत्रान्तर्गत नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षा बलों की टीम निकली हुई थी. अभियान के दौरान आज 25 मार्च की सुबह 08 बजे से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच  लगातार फायरिंग  जारी है मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 03 नक्सलियों के शव बरामद बरामद किए गए हैं.क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है. अभियान पूरा होने के बाद जानकारी पृथक से दी जाएगी. 

सूचना पर निकले थे जवान

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा-बीजापुर के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों का जमावाड़ा है. इस सूचना पर बड़ी संक्या में सुरक्षा बलों के जवानों को भेजा गया. सुरक्षा बल के जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों के साथ हो गई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 3 नक्सली ढेर हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये आंकड़ा बढ़ सकता है. अभी जवान जंगल में हैं. इलाके की सर्चिंग की जा रही है.  

Advertisement

साल 2025 में मारे गए नक्सली

  • 4 जनवरी को अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया था. 
  • 9 जनवरी को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे. 
  • 12 जनवरी को बीजापुर जिले में 5 नक्सली ढेर हुए थे. 
  • 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में 18 नक्सली मारे गए थे.
  •  20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली चलपति सहित 16 नक्सली ढेर हुए थे. 
  • 1 फरवरी को बीजापुर में 8 नक्सली मारे गए थे. 
  • 9 फरवरी को बीजापुर के जंगल में ही 31 नक्सली ढेर हुए हैं. ये इस साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर है.
  • 20 मार्च को कांकेर और बीजापुर में 22 नक्सली ढेर हुए हैं. 
  • और आज दंतेवाड़ा में 3 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. 

य़े भी पढ़ें आज फिर ढेर हो सकते हैं नक्सली! दंतेवाड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों के जवानों ने घेरा, चल रही है भीषण मुठभेड़

ये भी पढ़ें NDTV Exclusive: ढाई महीने में 108 नक्सलियों का एनकाउंटर, बीजापुर में सबसे ज्यादा हुए ढेर, ऐसे मिल रही है पुलिस को सफलता 

Advertisement
Topics mentioned in this article