ग्रामीण बनकर पहुंचे थे नक्सली, पुलिस जवान की गाड़ी देखते ही लगा दी आग, मचाया जमकर उत्पात

Sukma Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने बंद से पहले गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे केरलापाल थाना क्षेत्र के गड़गड़ीपारा में एक डोजर ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने आगजनी कर मौके से फरार हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sukma Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने बंद से पहले गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे केरलापाल थाना क्षेत्र के गड़गड़ीपारा में एक डोजर ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने आगजनी कर मौके से फरार हो गए. 

डोजर ट्रैक्टर गांव के रहने वाले पुलिस जवान दिरदो देवा की बताई जा रही है और कई महीनों से ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ी थी. लेकिन नक्सलियों द्वारा अचानक आगजनी किए जाने से ग्रामीण भी हैरान हैं. जवान का परिवार गांव में ही रहता है. 

Advertisement

बता दें कि भंडारपदर मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 29 नवंबर को बंद का आह्वान किया है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया था. शव के साथ जवानों ने 3 आधुनिक हथियार मौके से बरामद करने में सफकत हासिल की थी. इसके विरोध में दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर 29 नवंबर को बंद आह्वान  किया था.  बंद के दिन पहले ही नक्सलियों ने जिले में उत्पात मचाने की कोशिश की है. 

Advertisement

अलर्ट मोड पर पुलिस...

बंद के मद्देनजर सुकमा पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों के थानों में अलर्ट जारी कर दिया है. नेशनल हाइवे समेत ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली मुख्य मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता के इंतेज़ाम किए हैं. खासकर नक्सल इलाकों में हाल ही में खुले नए पुलिस कैंप के करीब सर्चिंग तेज कर दी गई है. उल्लेखनीय है 10 दिन के भीतर सुकमा जिले में 3 नए पुलिस कैंप स्थापित किए गए हैं. बौखलाए नक्सलियों ने कैंप के करीब अब तक 6 से ज्यादा प्रेशर IED बरामद किया है वहीं एक जवान IED की चपेट में आने से घायल हुआ है.

इसे भी पढ़ें- CG News: कांग्रेस नेताओं में विवाद और गहराया, राजेश पांडेय को मिला नोटिस, CM साय ने ली चुटकी

Advertisement
Topics mentioned in this article