हिड़मा के गढ़ में तैनात CRPF के जवान ने नक्सल पीड़ित युवती से रचाई शादी, सरकारी आयोजन में दोनों ने लिए फेरे 

CG News: खूंखार नक्सली हिड़मा के गढ़ में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने नक्सल पीड़ित युवती से शादी रचाई है. इन दोनों ने सरकारी आयोजन में सात फेरे लिए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के एक जवान ने नक्सल पीड़ित एक युवती से शादी की है. जवान खूंखार नक्सली हिड़मा के गढ़ में पोस्टेड है.नक्सल पीड़ित युवती और सीआरपीएफ जवान के शादी की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. 

छुट्टी लेकर आया था जवान

दरअसल मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. दंतेवाड़ा के मेढ़का डोबरा मैदान में जिलेभर के 220 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. यहां सीआरपीएफ के जवान ने भी नक्सल पीड़ित युवती के साथ सात फेरे लिए. इन दोनों का विवाह क्षेत्र में सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बना. सीआरपीएफ का जवान खूंखार नक्सली  हिड़मा के पूवर्ती गांव में खुले कैंप में पदस्थ है. वह छुट्टी लेकर दंतेवाड़ा आया था. जहां उसने नक्सल पीड़ित युवती के साथ सात फेरे लिए. 

ये भी पढ़ें 

पिता का नक्सलियों ने कर दिया था मर्डर

वधु लक्ष्मी कटेकल्याण ब्लॉक के नक्सल प्रभावित गांव महारकरका की रहने वाली है. जबकि सीआरपीएफ जवान भी दंतेवाड़ा जिले का ही रहने वाला है. साल 2018 को नक्सलियों ने लक्ष्मी के पिता को नक्सलियों ने मार डाला था. कुछ समय के बाद लक्ष्मी के मां की भी मौत हो गई थी.लक्ष्मी ने बताया कि उसे गर्व है कि उसका जिससे शादी हो रही है वो देश की सुरक्षा में तैनात है.नक्सलियों के गढ़ में सेवाएं दे रहा है. वधु लक्ष्मी अनाथ है ऐसे में कन्यादान पंचायत के सचिव ने किया. वधु को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 35000 की धनराशि का लाभ भी मिला.

ये भी पढ़ें Kumbh Special Train: कल से बुकिंग होगी शुरू, रेलवे ने MP के इस स्टेशन से चलाने का लिया है फैसला

Advertisement

ये भी पढ़ें CG: जहां शहीद हुए थे 76 जवान वो जगह फिर आई सुर्ख़ियों में, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान 

ये भी पढ़ें झकझोर देगी ये तस्वीर.. प्रेशर IED की चपेट में आकर मादा भालू की मौत, भूखे नवजातों ने भी तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम 

Advertisement

Topics mentioned in this article