नक्सलियों के कमांड इन चीफ को पुलिस और CRPF ने खोज निकाला, जवानों की हत्या कर जंगल में छिपा हुआ था

Naxalites Arrest: जवानों की हत्या में शामिल दो नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है. सुकमा के जगरगुंडा में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Command In Chief Arrest: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों की हत्या करके नक्सली जंगल में छिपे हुए थे. दो को खोजकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक नक्सलियों का कमांड इन चीफ है. इन्हें  कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया है. मामला सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है. 

इनाम है घोषित 

दरअसल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. सुरक्षा बलों के जवान इसी अभियान के तहत जगरगुंडा के इलाके में निकले हुए थे. इस बीच दो लोग जवानों को देखकर छिप रहे थे. जवानों ने घेराबंदी करके दोनों को दबोच लिया.ये दो लाख रुपए के इनामी हैं.  

जंगल में छिपे हुए थे 

25 फरवरी 2023 को जगरगुंडा के आश्रमपारा के आगे सिंगाराम रोड टी-पाईण्ट के पास 300-400 की संख्या में वर्दीधारी/सादे वेशभूषा हथियारबंद नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था. जवानों ने भी नक्सलियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था. हमले के बाद ये सभी जंगल में छिप गए थे. इस हमले में शामिल नक्सलियों की पुलिस तलाश कर रही है. इसी की पतासाजी के लिए जवानों की टीम जगुरगुंडा के इलाके में निकली हुई थी. 

घेराबंदी कर ग्राम बैनपल्ली से मुचाकी सन्नू पिता मंगू (सीएनएम उपाध्यक्ष), मिलिशिया कमांड इन चीफ मुचाकी हुर्रा को पकड़ा गया है. 

ये भी पढ़ें हड़कंप...नक्सली प्रवक्ता के पर्चे में लिखा- शाह का दावा अगले साल तक माओवाद का खात्मा, हो रही कार्रवाई इसी का हिस्सा

ये भी जब्त 

मुचाकी सन्नू के कब्जे से काला नीला पिट्ठु जिसके अन्दर 02 नग बीजीएल सेल मिला और मुचाकी हुर्रा पिता हुंगा के कब्जे से काला रंग के कपडे में बांध कर रखा हुआ 02 नग जिलेटिन रॉड व 1.5 मीटर कॉडेक्स वायर बरामद किया गया. गिरफ्तार नक्सली मुचाकी हुर्रा ग्रामीण की हत्या,सड़क निर्माण के दौरान आईईडी विस्फोट कर जेसीबी वाहन चालक को घायल करने की घटना  में भी शामिल रहा है. इस पर थाने में मामला भी दर्ज है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Naxali Letter: घबराए नक्सलियों के हाईकमान का एरिया कमेटी को पत्र, कहा- अस्तित्व खतरे में, नहीं मिल रहे लड़ाके


     

Topics mentioned in this article