Chhattisgarh Naxal: बीजापुर में नक्सलियों का तांडव, मोबाइल टावर के जेनेरेटर को फूंका

Chhattisgarh Naxal: बीजापुर जिले के तोयनार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मोरमेड में नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला है. जिले के तोयनार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मोरमेड में नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर को उड़ा दिया. देर रात हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ तोयनार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मोरमेड़ गांव में स्थापित टावर में आगजनी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोयनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरमेड़ गांव में स्थापित जियो के मोबाइल टावर में माओवादियों ने आगजनी की है.जियो कंपनी के अधिकारियों ने तोयनार थाना को सूचना दी है कि रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात में सादे कपड़ों में आए अज्ञात माओवादियों ने मोरमेड़ गांव में स्थापित टावर में आगजनी की है.

अधिकारियों ने बताया कि आगजनी के कारण टावर में लगे उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटनास्थल से माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है.

कुछ दिन पहले स्थापित किया गया था टावर

बता दें कि मोरमेड़ गांव में संचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (यूएसओएफ) योजना के तहत जियो का मोबाइल टॉवर स्थापित किया गया था.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि जन कल्याणकारी कार्यों के विरोधी माओवादियों द्वारा बौखलाहट में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तोयनार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: 500 महीना दीजिए और बन जाइये अधिकारी... नालंदा परिसर से तैयारी करने वाले 44 छात्रों का हुआ CGPSC 2023 में चयन

Advertisement

Topics mentioned in this article