छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने BJP नेता पर फिर किया हमला, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

BJP Leader Murder by Nalaite: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया है. लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने बीजापुर में बीजेपी नेता की धारदार हथियार से नृशंस हत्या की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी नेता तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने गए थे.

BJP Leader Killed by Naxalites in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों ने बीजेपी नेता (BJP Leader Murder) की धारदार हथियार से हत्या कर दी. बताया जा रहा कि जिले के जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला (BJP Leader Tirupati Katla) को नक्सलियों ने धारदार हथियार (Murder with Sharp Weapon) से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं इस वारदात की सूचना के बाद जिले के कलेक्टर अनुराग पांडे और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

शादी समारोह में शामिल होने गए थे कटला

जानकारी के मुताबिक, मृतक तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे. समारोह से निकलते समय नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. यह पूरा मामला बीजापुर जिले के तियानार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

गर्दन और छाती पर धारदार हथियार से किया हमला

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने बीजेपी नेता के गर्दन और छाती पर धारदार हथियार से हमला किया. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं उनकी मौत के बाद बीजेपी नेता का शव जिला चिकित्सालय लाया गया है. बीजेपी नेता तिरुपति कटला की मौत की सूचना के बाद उनके परिजन अस्पताल पहुंचने लगे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - ED Raid: अंबिकापुर में बड़े व्यवसायी के घर ईडी ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Advertisement

ये भी पढ़ें - सीधी-शहडोल में CM साय ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, बोले- MP-छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतेंगे