'नक्सलियों के 20 में से 9 पोलित ब्यूरो और CCM किए जा चुके हैं न्यूट्रलाइज, खूंकारों का जल्द हो जाएगा सफाया'!

Anti Naxal Encounter: बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने बताया कि 2018 के दौर में बस्तर क्षेत्र में 19 से 20 माओवादियों के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय कमेटी के कैडर एक्टिव थे. इनमें से 9 को हमने न्यूट्रलाइज किया है और एक सेंट्रल कमेटी मेंबर सुजाता ने सरेंडर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Naxal Encounter News: अबूझमाड़ में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में ढेर हुए दो नक्सली सेंट्रल कमेटी के मेंबर थे. दोनों पर एक करोड़ 80 लाख रुपये का था इनाम. इन दोनों की मौत के साथ ही अब माविवादियों के सेंट्रल कमेटी में सिर्फ 10 मेंबर बचे हैं. इसकी जानकारी देते हुए बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने बचे हुए नक्सलियों से अपील हिंसा छोड़कर आत्मसर्पण कर मुख्य धारा में लौटने की अपील की. 

दरअसल, नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में न सिर्फ वॉन्टेड नक्सली लीडर मारे गए, बल्कि भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए बरामद हथियारों की लिस्ट में बीजीएल लॉन्चर, एके-47 और इंसास रायफल जैसे घातक हथियार शामिल हैं. अगर नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन इसी तरह से जारी रहा तो छत्तीसगढ़ में मार्च 2026 से पहले ही नक्सलवाद का सफाया हो सकता है.

 9 पोलित ब्यूरो और केंद्रीय कमेटी के कैडर किए जा चुके हैं न्यूट्रलाइज 

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 2018 के दौर में बस्तर क्षेत्र में 19 से 20 माओवादियों के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय कमेटी के कैडर एक्टिव थे. इनमें से 9 को हमने न्यूट्रलाइज किया है और एक सेंट्रल कमेटी मेंबर सुजाता ने सरेंडर कर दिया है. बाकी बचे हुए माओवादियों में पोलित ब्यूरो मेंबर देवजी, पोलित मेंबर गणपति, पोलित ब्यूरो सोनू, पोलित ब्यूरो मेंबर बिसीर मिश्रा और अन्य केंद्रीय कमेटी मेंबर में चन्द्रनना, गणेश उइके, संग्राम, रामदेर और मांडवी हिड़मा अभी सक्रिय हैं.

पने चरम पर है नक्सल विरोधी अभियान

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पूरे पीक पर है..पिछले एक साल में अगर टॉप नक्सल लीडर्स के खात्मे की बात करें तो नक्सलवाद पर नकेल कसने के लिए नक्सलियों की टॉप लीडरशिप को ध्वस्त किया जा रहा है. अब तक 9 नक्सल लीडर मारे जा चुके हैं. वहीं, बचे हुए नक्सली नेता भी अब सुरक्षा बलों के रडार पर है. इसकी भी लिस्ट भी आ गई है. यानी नक्सलवाद के रावण के अब जो मुख्य सिर बचे रह गए हैं, उनके नाम नीचे हैं. 

Advertisement

ये हैं बचे हुए नक्सली नेता और उन पर रखे गए इनाम

  • बसवा राजू पोलित ब्यूरो महासचिव के सिर पर 1.5 करोड़ का इनाम है.
  • सुधाकर उर्फ सिंहाचलम CCM के सिर पर 1 करोड़ का इनाम है.
  • जयराम उर्फ चलपति सेंट्रल कमेटी के सिर पर 1 करोड़ का इनाम है.
  • रेणुका सेंट्रल ब्यूरो इसके सिर पर 45 लाख का इनाम है.
  • भास्कर डीवीसी इसेक सिर पर भी 45 लाख रुपये का इनाम है.
  • गजरला रवि CCM इसके सिर पर 40 लाख रुपये का इनाम है. 
  • मधु उर्फ जंग दंडकारण्य जोनल कमेटी के सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम है. 
  • नीति उर्फ निर्मला दंडकारण्य जोनल कमेटी 25 लाख रुपये का इनाम है. 
  • रुपेश दंडकारण्य जोनल कमेटी के सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम है. 
  • दसरु दंडकारण्य जोनल कमेटी के सिर पर भी 25 लाख रुपये का इनाम है. 
  • रणधीर दंडकारण्य जोनल कमेटी पर भी 25 लाख रुपये का इनाम है. 
  • जोगन्ना दंडकारण्य जोनल कमेटी पर भी 25 लाख रुपये का इनाम है. 
  • अरुणा दंडकारण्य जोनल कमेटी पर 20 लाख रुपये का इनाम है. 

Naxal Encounter: 40-40 लाख के 2 इनामी नक्सलियों का सफाया, अमित शाह बोले- लाल आतंक की तोड़ रहे रीढ़

सुरक्षाबलों ने जल्द नक्सलवाद के सफाए की है जताई उम्मीद

बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने आशा व्यक्त की है कि जिस तरह से नक्सली सुरक्षाबलों की रडार पर है. नक्सलवाद के खात्मे की तारीख अब करीब है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है जिस तरह से इस वक्त कार्रवाई जारी है, इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि माओवादी संगठन का सफाया बहुत जल्द होगा. दरअसल, छत्तीसगढ़ में मेन स्ट्रीम में जुड़ने के लिए नक्सलियों को मौका दिया जा रहा है, लेकिन जो बोली की भाषा नहीं समझ रहे हैं, उन्हें गोली की भाषा में समझाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का नक्सलियों को 'सरकार' बनाने का ऑफर, कहा- 'जनता का समर्थन लेकर चलाएं सत्ता'