Rewarded Naxalite Arrested: नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी, जब सुकमा पुलिस ने दो लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.,सुकमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नक्सली के खिलाफ जिले अलग-अलग थाने में 08 प्रकरण दर्ज हैं और कोर्ट ने गिरफ्तारी के तीन स्थाई वारंट जारी किए थे.
कोर्ट ने 3 मामलों में जारी किया गया स्थाई गिरफ्तारी वांरट
रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार दो लाख रुपए के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट द्वारा 3 मामलों में स्थाई गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया है. सुकमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लाख रुपए इनामी नक्सली के पास से सुरक्षाबलों ने धनुष और नक्सल पम्पलेट बरामद किया है.
मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा छत्तीसगढ़
गौरतलब है नक्सल प्रभावित छ्तीसगढ़ में केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही है. इस ऑपरेशन के जरिए मार्च 2026 तक राज्य को नक्सलवाद से मुक्त का लक्ष्य रखा गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई मौके पर इस संकल्प को दोहरा चुके हैं, जिसकी बानगी कहेंगे कि छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-5-5 लाख के तीन खूंखार माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर, ऑटोमैटिक हथियार के साथ किया समर्पण