विज्ञापन

Naxal Free Chhattisgarh: कांकेर के बीहड़ों में आज भी खुलेआम घूम रहे हैं 7 करोड़ 12 लाख के इनामी 129 नक्सली

Chhattisgarh Naxalism: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सुरक्षाबलों के हाथों मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे है. इस तरह उत्तर बस्तर के कांकेर के बीहड़ से 30 फीसदी नक्सलियों का सफाया हो चुका है, लेकिन अभी भी बीहड़ों में 7 करोड़ 12 लाख रुपए के 129 नक्सली छिपे हुए है.

Naxal Free Chhattisgarh: कांकेर के बीहड़ों में आज भी खुलेआम घूम रहे हैं 7 करोड़ 12 लाख के इनामी 129 नक्सली
प्रतीकात्मक तस्वीर

Chhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे के लिए जंग लंबे अरसे से जारी है. 4 दशक से जवान और नक्सली आमने-सामने की लड़ाई लड़ते आ रहे है, लेकिन अब लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खात्मे की तारीख तय कर दी है. केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली मारे जा रहे हैं या सरेंडर कर रहे हैं.

साइबर अपराधियों के लिए आसान टारगेट बना एमपी, डिजिटल ठगी में 130 फीसदी की बढ़ोतरी, ऐसे बचें?

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सुरक्षाबलों के हाथों मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे है. इस तरह उत्तर बस्तर के कांकेर के बीहड़ से 30 फीसदी नक्सलियों का सफाया हो चुका है, लेकिन अभी भी बीहड़ों में 7 करोड़ 12 लाख रुपए के 129 नक्सली छिपे हुए है.

कुख्यात माओवादियों के आंतक से आज भी प्रभावित बस्तर संभाग

गौरतलब है लाल आतंक के नाम से कुख्यात माओवादी की हरकतों से आज भी बस्तर जिला प्रभावित है, जहां आज भी बारूद की गंध और गोलियों की आवाजें आती रहती है. यहां की मिट्टी जवानों की शाहदत से लाल है, लेकिन अब इस लाल आतंक के लड़ाकों को मुंह की खानी पड़ रही है. उनके खात्मे के लिए सरकार और जवान लगातार काम कर रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

 बस्तर संभाग में मुठभेड़ों में कुल 210 से अधिक नक्सली मारे गए

बीते कुछ महीने में केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में हुए कई मुठभेड़ों में 210 से अधिक नक्सली मारे गाए है. अभी भी बस्तर के बीहड़ों में नक्सली मौजूद है, जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सुरक्षाबल प्रयासरत हैं. लेवी वसूली जैसा काम और माड़ में सप्लाई का काम का जिम्मा इन्हीं नक्सलियों के पास था.

विधायक बन जनता को भूले विधायकजी! छतरपुर के दो विधायकों ने अपनी निधि का 1 रुपया भी नहीं किया खर्च

उत्तर बस्तर के कांकेर जिले में 7 करोड़ 12 लाख रुपए के 129 नक्सली जंगलों में छुपे हुए है, जिसमें 57 पुरुष और 72 महिला नक्सली शामिल है. साल 2024 में कांकेर पुलिस और फोर्स के जवानों ने 2 करोड़ 45 लाख रुपए के 40 नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें 23 पुरुष, 17 महिला है.

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कई जवानों की हत्या में शामिल रहे हैं

कांकेर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में नक्सली शंकर राव, दर्शन पड्डा, नागेश, ममता सहित कई बड़े नक्सली लीडर मारे जा चुके है. ये वो लीडर थे, जो न केवल कई बड़े हमले में शामिल होकर कई जवानों की हत्या में शामिल रहे है, बल्कि युवाओं का माइंड वाश करके उन्हें नक्सलवाद से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते थे.

साल 2024 में विभिन्न कैडर के 40 नक्सली मुठभेड़ में मार गिराए गए

रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए 40 नक्सलियों में 2 नक्सली डीव्हीसी कैडर, 2 मिलिट्री कंपनी सदस्य, 5 एरिया कमेटी सदस्य, 1 पीपीसीएम/एसएमसी कमांडर, 1 एलजीएस कमांडर, 11 पीपीसीएम/एसएमसी स्टॉफ, 1 पीपीसीएम सब जोनल एक्शन टीम कमांडर, 9 पीएलजीए सदस्य, 5 पार्टी सदस्य और 3 जनमिलिशिया सदस्य शामिल है.

Latest and Breaking News on NDTV

कांकेर जिले में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर आई

केंद्र और राज्य के सुरक्षाबल लगातार नक्सलवाद के खात्मे के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिनकी लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर नजर आने लगी है. इसका परिणाम है कि कांकेर जिले में लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं. पुलिस की माने तो आने वाले दिनों में जिले के बीहड़ों में भटक रहे माओवादियों के खिलाफ भी अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-Drunken Doctor: ड्यूटी पर नशे में धुत मिले धरती के भगवान, ठीक से खड़े भी नहीं पा रहे डॉक्टर साहब!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close