छ्त्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर सुबह से जारी है एनकाउंटर

CG Naxal Enounter: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों ने सुकमा और बीजापुर जिले में सर्च अभियान तेज किया है. सुबह से जारी मुठभेड़ में डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के जवान लगातार नक्सलियों को जवाब दे रहे हैं. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Encounter between soldiers and Naxalites at border area

Naxalite Encoutner: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है. मुठभेड़ मंगलवार सुबह से जारी है. दरअसल, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शहीदी सप्ताह दौरान सर्च अभियान तेज किया है. मुठभेड़ में नक्सिलयों को नुकसान की खबर है.

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों ने सुकमा और बीजापुर जिले में सर्च अभियान तेज किया है. सुबह से जारी मुठभेड़ में डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के जवान लगातार नक्सलियों को जवाब दे रहे हैं. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की खबर है.

सुरक्षा बलों ने नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान सर्च ऑपरेशन चलाया

गौरतलब है सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में चल रहे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चल रहे मुठभेड़ की पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने नक्सली शहीद सप्ताह के दौरान सर्च ऑपरेशन चलाया और नक्सलियों की गोलीबारी के बाद जवाबी कार्रवाई कर रही है. 

खबर अपडेट हो रही है...

ये भी पढ़ें-Territorial Conflict : टाइगर स्टेट एमपी में बढ़ा बाघों के बीच संघर्ष, घटते जंगल से गहराया अस्तित्व पर संकट