Naxal Attack: शांति वार्ता की चर्चा के बीच नक्सलियों का हमला, उप सरपंच को उतारा मौत के घाट

Naxal Attack in Sukma: लगातार सामने आ रही शांति वार्ता की चर्चाओं के बीच नक्सलियों ने तारलागुड़ा पंचायत के उप सरपंच मुचाकी रामा की हत्या कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Naxal Attack: उप सरपंच मुचाकी रामा की नक्सलियों ने की हत्या

Naxalite News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल नक्सलियों के बड़े ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्हें हर मोर्च पर घेरा जा रहा है. इस बीच, नक्सलियों ने कुछ दिन पहले शांति वार्ता को लेकर एक लेटर भी जारी किया था. लेकिन, एक बार फिर नक्सल हमले की खबर सामने आई है. नक्सलियों ने सुकमा (Sukma) जिले की तारलागुड़ा पंचायत के उप सरपंच मुचाकी रामा की बेरहमी से हत्या (Muchaki Rama Naxal Murder) कर दी है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

गला घोटकर मार डाला

नक्सलियों ने तारलागुड़ा पंचायत के उप सरपंच मुचाकी रामा की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, रस्सी से गला घोटकर उप सरपंच को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा है.पूरा मामला तारलागुड़ा पंचायत के आश्रित ग्राम बैनपल्ली का है. बताया गया कि नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे थे और उप सरपंच को घर से पकड़ कर ले गए. देर रात मुचाकी रामा के हत्या की खबर सामने आई.

Advertisement

पुलिस इसकी जांच में लगी हुई है. इलाका दुर्गम होने के कारण वहां तक पहुंचने में भी पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है.

Advertisement

निर्विरोध चुने गए थे मुचाकी रामा

हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए पंचायत चुनावों में मुचाकी रामा तारलागुड़ा पंचायत से निर्विरोध रूप से उप सरपंच चुने गए थे. उनकी नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की खबर से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- भोपाल लव जिहाद मामले में प्रदेश मंत्री कृष्णा गौर सख्त, विदेशी फंडिंग की बताई वजह

शांति वार्ता के लिए नक्सलियों ने जारी किया था लेटर

बीते दिनों छ्त्तीसगढ़ - तेलंगाना बॉर्डर पर चल रही सबसे बड़ी मुठभेड़ के बीच दहशत में आए नक्सलियों ने सरकार से शांति वार्ता की अपील की थी. इसके लिए उन्होंने एक लेटर जारी किया था. इसमें नक्सलियों ने लिखा था, 'सभी लोग चाहते हैं कि समस्या का समाधान शांति वार्ता के जरिए हो. शांति वार्ता के लिए हमारी पार्टी हमेशा तैयार है. हमारी पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने भी शांति वार्ता को लेकर पत्र जारी किए थे. विश्वास की कमी को दूर करने के लिए हमारे तरफ से लगातार प्रयास जारी हैं, लेकिन सरकार की मंशा अलग दिख रही है. शांति वार्ता के जरिए समस्या हल होने की संभावना रहने के बावजूद सरकार हिंसा के प्रयोग से समस्या के समाधान का प्रयास कर रही है.'

ये भी पढ़ें :- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार, रायगढ़ में ACB ने की कार्रवाई

Topics mentioned in this article