Naxal Attack: बीजापुर में फिर नक्सलियों की कायराना हरकत, आईईडी ब्लास्ट में CRPF के जवान घायल

Bijapur Naxal Attack: बीजापुर के जिस इलाके में 6 जनवरी को 8 जवान शहीद हुए थे, वहां एक बार फिर नक्सलियों का कायराना हरकत देखने को मिला.दरअसल, एरिया डोमिनेशन में निकले CRPF के जवानों को एक बार फिर नक्सलियों ने निशाना बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxal Attack in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत देखने को मिला.  नक्सलियों ने एरिया डोमिनेशन में निकले CRPF के जवानों को निशाना बनाया. आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गए.  घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है. यह ब्लास्ट बीजापुर के महादेव घाट के पास हुई है. 

एरिया डोमिनेशन में निकले CRPF के जवान

जानकारी के मुताबिक, CRPF 196 वाहिनी के जवान घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर के महादेव घाट इलाके में गश्ती पर निकले हुए थे. इसी दौरान नक्सलियों के बिछाये आईईडी बम के चपेट नें जवान आ गए. आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर एक जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. 

जहां शहीद हुए थे 8 जवान... वहां फिर नक्सलियों ने बिछाया जाल

बता दें कि 6 जनवरी को बीजापुर के महादेव घाट के पास कुटरू के जंगली इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में एक ड्राइवर और 8 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवान शामिल थे. शहीद हुए जवान एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे. 

ये भी पढ़े: बीजापुर IED ब्लास्ट के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, नक्सलियों ने ऐसे रची थी साजिश

Topics mentioned in this article