Chhattisgarh News: संचार क्रांति के इस युग में इंटरनेट उपयोग करने के मामले में छत्तीसगढ़ को लेकर एक अलग ही जानकारी सामने आई है. भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्यवन मंत्रालय की रिपोर्ट में पता चला है कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों के लड़के इंटरनेट के उपयोग में काफी पीछे हैं. नेशनल सैंपल सर्वे रिपोर्ट 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट से सूचना खोजने व अन्य ऑनलाइन कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों के पुरुष इंटरनेट का उपयोग कम करते हैं. ग्रामीण इलाकों में 15 से 25 साल के लड़कों पर किए गए इस सर्वे की रिपोर्ट में कई रोचक आंकड़े सामने आए हैं.
इन दो राज्यों से आगे है छत्तीसगढ़
नेशनल सैंपल सर्वे रिपोर्ट 2023 के मुताबिक छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में किसी सूचना के लिए इंटरनेट का उपयोग करने वाले लड़कों की संख्या सिर्फ 54.4 प्रतिशत ही है. छत्तीसगढ़ इस मामले में देश में सिर्फ उत्तर प्रदेश और मेघालय राज्य से आगे है.
मेघालय में जानकारी के लिए 40 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 49.8 फीसदी लड़के इंटरनेट का उपयोग करते हैं. किसी जानकारी के लिए सबसे कम इंटरनेट का उपयोग करने वाले लड़कों के मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे पायदान पर है.
छत्तीसगढ़ से कम मेघालय में 12.7 और त्रिपुरा में 14.5 प्रतिशत ग्रामीण आबादी के लड़के ही नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं.
ये भी पढ़ें कुएं से पानी की जगह निकलता रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, असलियत सामने आई तो उड़ गए होश
इस मामले में स्थिति ज्यादा खराब
नेशनल सैंपल सर्वे की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ई-मेल भेज पाने के मामले में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के लड़कों की स्थिति ज्यादा खराब है. राज्य के ग्रामीण इलाकों के महज 37.3 फीसदी लड़के ही जानकारी, सूचना या सवाल-जवाब के लिए ई-मेल का उपयोग करते हैं. इस मामले में केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार ही सिर्फ छत्तीसगढ़ से पीछे है. यहां 34.3 प्रतिशत लड़के ई-मेल का उपयोग करते हैं.
ये भी पढ़ें