छत्तीसगढ़ को फिर मिला राष्ट्रीय सम्मान, इस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन की हो रही सराहना

Chhattisgarh National Award: सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ टीबी उन्मूलन की दिशा में तेजी से अग्रसर है. अब तक 4106 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हो चुकी हैं. इसके लिए प्रदेश के राष्ट्रीय सम्मान मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ को मिला टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय सम्मान

National Award for TB Free: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान मिली है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) के दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य टीबी जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन की दिशा में प्रभावी और सुनियोजित प्रयासों के साथ आगे बढ़ रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त (TB Free Gram Panchayat) बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में भी व्यापक कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वित की जा रही है.

100 दिवसीय अभियान की हुई थी शुरुआत

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के दिशा-निर्देशन में 7 दिसंबर 2024 को "निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ – 100 दिवसीय अभियान" की शुरुआत की गई. इस अभियान का उद्देश्य था – टीबी के विरुद्ध जमीनी स्तर पर निर्णायक लड़ाई छेड़ना. अभियान के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में घर-घर जाकर उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध करते हुए आधुनिक तकनीकों के माध्यम से जांच कराई गई. इस अभियान के तहत 36 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई, 4.5 लाख से अधिक एक्स-रे जांचें की गईं और 1.5 लाख से अधिक व्यक्तियों की जांच अत्याधुनिक ‘नॉट मशीन' से की गई. यह व्यापक परीक्षण प्रक्रिया टीबी की शीघ्र पहचान और त्वरित उपचार के लिए अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुई.

Advertisement

जनभागीदारी की भूमिका उल्लेखनीय

इस अभियान की सफलता में जनभागीदारी की भूमिका भी उल्लेखनीय रही. खुद राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी मरीजों को गोद लेकर ‘निक्षय मित्र' के रूप में पोषण आहार उपलब्ध कराने की पहल की. अब तक 15,000 से अधिक नए निक्षय मित्रों ने पंजीकरण कर 34,000 से अधिक मरीजों को पोषण सहायता प्रदान की है. राज्य के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, महिलाएं, युवा वर्ग, स्वयंसेवी संगठन और आम नागरिक इस अभियान में सक्रिय रूप से सहभागी बने हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 'देशवासियों के लिए गौरव का क्षण', पीएम मोदी की वैश्विक नेतृत्व रेटिंग पर सीएम साय ने जताया गर्व

Advertisement

शासन की प्रतिबद्धता और जनसहयोग एक साथ - सीएम साय

इन समर्पित प्रयासों और सामूहिक भागीदारी का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ राज्य को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. अब तक राज्य की 4106 ग्राम पंचायतों को "टीबी मुक्त" घोषित किया जा चुका है — जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. सीएम साय ने कहा कि जब शासन की प्रतिबद्धता और जनसहयोग एक साथ मिलते हैं, तब बदलाव सिर्फ लक्ष्य नहीं, उपलब्धि बन जाते हैं – और छत्तीसगढ़ इसका जीवंत उदाहरण बनने जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- उपेक्षा और गुमनामी में जीने को मजबूर कारगिल युद्ध के शहीद के परिजन, जवान की पत्नी का छलका दर्द