विज्ञापन

अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों ने डंप कर रखा था सामान, ITBP के जवानों ने खोज निकाला 

Naxalites In Chhattisgarh: नारायणपुर जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के डंप किए हुए सामानों को जब्त किया है. आइए जानते  हैं... 

अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों ने डंप कर रखा था सामान, ITBP के जवानों ने खोज निकाला 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बार फिर से जवानों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के डंप किए सामान को आईटीबीपी के जवानों ने खोज निकाला है. ये मामला जिले के कट्टकल–कुमनार के जंगलों का है. 

सर्च ऑपरेशन पर निकले थे जवान

दरअसल नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार चल रहा है. इस इलाके के बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. साथ ही कई बड़े नक्सली एनकाउंटर में ढेर हुए हैं. नक्सलियों ने इन इलाकों में सामानों को भी डंप कर रखा है. गुरुवार को आईटीबीपी के जवान कट्टकल–कुमनार इलाके में सर्चिंग पर निकले हुए थे. इस समय जवानों को नक्सलियों के डंप किए गए कई सारे सामान मिले हैं.

इलाके से जवानों ने नक्सलियों के छिपाए हुए  इंटरसेप्ट, VHF सेट, सैटेलाइट फोन और रेडियो ,सोलर पैनल, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक सामान, डेटोनेटर और सेफ्टी फ्यूज की बरामदगी,मेडिकल सप्लाई, नक्सली साहित्य और रिकॉर्ड जब्त किए हैं. 

सर्चिंग जारी है

सुरक्षा बलों के अफसरों ने बताया कि नक्सलियों के सामानों को बरामद कर लिया गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. दरअसल मार्च 2026 तक नक्सलियों के सफाए का टारगेट है. इसके लिए अब बेहद कम समय बचा हुआ है. ऐसे में सुरक्षा बल लगातार चर्चिंग अभियान चला रहे हैं.   

ये भी पढ़ें "मऊगंज विधायक को जान का खतरा है तो उन्हें गृहमंत्री बना दिया जाए..." पूर्व MLA ने उठाए सवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close