अबूझमाड़ में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों का छिपाया हथियारों का जखीरा बरामद

Chhattisgarh: अबूझमाड़ के इलाके में नक्सलियों ने हथियारों जखीरा छिपाकर रखा था. जिसे पुलिस ने बरामद कर नक्सलियों को बड़ा झटका दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले  के अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों का भारी हथियार और विस्फोटक जखीरा बरामद किया है. बरामद हथियारों में अत्याधुनिक राइफल, पिस्तौल, मोर्टार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री शामिल हैं.

चल रहा है ऑपरेशन मानसून

दरअसल बस्तर के नक्सल इलाकों में पुलिस ने बारिश में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान बंद नहीं किया है. 
ऑपरेशन मानसून लगातार चलाया जा रहा है. इसी के तहत नारायणपुर पुलिस ने कुतुल-इंद्रावती इलाके के घने जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए हथियार और सामग्री बरामद की.

इन हथियारों को किया बरामद 

 बरामदगी में 7.62 एमएम LMG, 51 एमएम मोर्टार, असॉल्ट राइफल, इंसास राइफल, एसएलआर, टॉमी गन, 9 एमएम पिस्टल, देशी कट्टा, बीजीएल लॉन्चर, 12 बोर बंदूक, 49 नग रमर बंदूक, बीजीएल सेल, देशी और हैंड ग्रेनेड, तीर बम, कंडक्टस वायर, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, गार्मिन जीपीएस, रिमोट डिवाइस और भारी मात्रा में नक्सली साहित्य शामिल है. 

ये भी पढ़ें डिप्टी कलेक्टर के फर्जी दस्तखत कर निकाला आदेश, पकड़ में आए 2 कर्मचारियों की गई नौकरी, 5 सस्पेंड

ये भी पढ़ें CG Cabinet: मंत्रियों की संख्या 14 होने के मामले में हाईकोर्ट में लगी याचिका, सुनवाई की मिली तारीख 

Advertisement

Topics mentioned in this article