खूंखार नक्सली हिड़मा का गुरु रहा है बसवाराजू, बटालियन नंबर एक भी इसी ने बनाई थी 

Naxalites Basvaraju Encounter: नारायणपुर के जंगल में डेढ़ करोड़ रुपये के इनामी नक्सली बसवाराजू के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन बुरी तरह हिल चुका है.इसने नक्सलियों की सबसे स्ट्रांग टीम बनाई थी. खूंखार नक्सली हिड़मा का भी ये गुरु रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुठभेड़ में मारा गया नक्सली बसवाराजू खूंखार नक्सली हिड़मा का गुरु रहा है.

Naxalites Basvaraju Encounter News: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सबसे बड़ा एनकाउंटर हुआ है. इसमें नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य नक्सल संगठन का महासचिव बसवाराजू मारा गया है. एनकाउंटर में इसे ढेर करना पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इसे मारे जाने के बाद अब ये बात सामने आई है कि बसवाराजू खूंखार नक्सली हिड़मा का गुरु रहा है. बटालियन नंबर एक भी इसी ने तैयार की थी. इसके एनकाउंटर के बाद नक्सल संगठन बुरी तरह से हिल चुका है. इसके ढेर होने के बाद अब इस बात की चर्चा भी है कि क्या हिड़मा सरेंडर कर देगा?  

छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन में अगर सबसे बड़ा नाम है तो वह हिड़मा है. ये खूंखार नक्सली कई बार जवानों के चक्रव्यूह में फंसकर बाहर निकला है. इस बार इसका गुरू बसवाराजू एनकाउंटर में ढेर हो गया है. 

Advertisement

इसी ने तैयार की थी नक्सलियों की सबसे मजबूत टीम

दरअसल बटालियन नंबर एक नक्सलियों की सबसे मजबूत टीम रही है. जानकारों की मानें तो इसमें 250-300 नक्सली रहे हैं. बसवराजू ने ही इस टीम को तैयार किया था. ये एक ऐसी बटालियन हैं जिसमें DVCM, ACM , PM से लेकर लाखों रुपये के इनामी नक्सली हैं. इसमें मजबूत लड़ाकों को रखा जाता था. बसवराजू का हिड़मा बहुत खास था. ऐसे में उसे ही इस बटालियन नंबर एक की जिम्मेदारी दी गई थी. इतना ही नहीं हिड़मा को बाद में प्रमोट कर सीसी मेंबर बनाया गया. बसवाराजू के एनकाउंटर के बाद हिड़मा को बड़ा झटका लगा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें डेढ़ करोड़ के इनामी सहित 27 नक्सलियों का शव लेकर लौट रहे जवान, खराब मौसम ने डाली बाधा

Advertisement

कमजोर पड़ी बटालियन एक

नक्सलियों के खिलाफ जिस तरह से सरकारों अभियान चला रही है इससे नक्सल संगठन बहुत कमजोर पड़ चुका है. इनके बड़े लीडर भी एनकाउंटर में ढेर हो रहे हैं. नक्सलियों की सबसे मजबूत टीम बटालियन नंबर एक भी बहुत कमजोर पड़ चुकी है. सबसे बड़ा झटका इन्हें कर्रेगुट्टा के ऑपरेशन से लगा है और अब बसवाराजू के ढेर कोने के बाद नक्सल संगठन पूरी तरह हिल चुका है. 

ये भी पढ़ें ऐसे ढेर हुआ डेढ़ करोड़ का इनामी बसवराजू सहित 27 नक्सली, ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो आया सामने 

Topics mentioned in this article