Nikay Election 2025 News BJP : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. पार्टी हाईकमान ने दो जिलों के 32 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए पार्टी से निष्काषित कर दिया है. ये लोग पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से खफा होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी का अनुशासन भंग करने के आरोप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ये कार्रवाई की है.
टिकट बंटवारे के बाद चल रही है नाराजगी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए टिकट का बंटवारा होते ही भाजपा के अंदर भारी आक्रोश देखने को मिला था. टिकट बंटवारे को लेकर कई जगह पार्टी कार्यकर्ताओं की असंतुष्टि भी सामने आई थी. कुछ निकायों में तो कार्यकर्ता पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर गए हैं. उनके लिए पार्टी हाईकमान ने बागियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिन दो जिलों के बागियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें सूरजपुर और कवर्धा के 32 कार्यकर्ता शामिल हैं.
सहसपुर लोहारा से मुकेश साहू, मुखी साहू, संतराम साहू, भारत साहू, भनेश्वर साहू,गौतम काठले, जगदीश पटेल और इंदौरी से बलराम साहू, सुंदरलाल मारकंडे और वीरेंद्र साहू हैं, जिन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें Panchayat Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन आज, कल से प्रचार होगा शुरू
सूरजपुर में भी हुई कार्रवाई
सूरजपुर जिले से 14 भाजपाईयों को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. इनमें नगर पंचायत जरही के लिए अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बिमला राजवाड़े और भटगांव से चंदन जायसवाल को पार्टी से निष्काषित किया गया है. इसके अलावा राजमती सिंह, पुष्पेंद्र कुमार साहू, ललन राम सोनवानी, नगर पंचायत जकही से शिवकुमार वर्मा, देवाराम राजवाड़े, रामकुमार राजवाड़े, मीना जायसवाल, प्रकाश गुप्ता, भटगांव से राहुल कुमार,सुनीता सिंह, अनिता सोनवानी, गणेश चौधरी, विमल सिंह, रामचंद्र राजवाड़े को निष्काषित किया गया है. ये पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें Holidays: छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियां घोषित, इस साल 3 दिनों का रहेगा स्थानीय अवकाश
ये भी पढ़ें Kanker: नक्सलियों का सहयोग करते थे गांव वाले! जंगल से 5 लोगों को जवानों ने पकड़ा