Panchayat Election : शराब के नशे में धुत होकर चुनाव की ड्यूटी करने पहुंचा हेडमास्टर, कलेक्टर ने लिया कड़ा एक्शन

Chhattisgarh News: चुनाव ड्यूटी के एक दिन पहले हेडमास्टर को नशे की हालत में पहुंचना भारी पड़ गया. उस पर कड़ा एक्शन लिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Head Master Suspend: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चुनाव काम निपटाने के लिए शराब पीकर पहुंचना एक हेडमास्टर को बहुत भारी पड़ गया. इस बड़ी लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया है. इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. 

ये है मामला 

दरअसल छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनाव चल रहे हैं. 11 फरवरी को नगरीय निकाय का चुनाव हुआ. अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हैं. निकाय चुनाव के लिए गुरुर ब्लाक के बगदई स्कूल के हेडमास्टर रविन्द्र कुमार की भी ड्यूटी लगी हुई थी. चुनाव के एक दिन पहले 10 फरवरी को मतदान सामग्री वितरण किया जा रहा था.

Advertisement
चुनाव के काम को निपटाने के लिए हेडमास्टर रविन्द्र शराब पीकर नशे की हालत में पहुंच गया था. उसने खूब शराब पी रखी थी. इसकी जानकारी जैसे ही अफसरों को मिली सीनियर अफसरों ने पहले तो खूब नाराजगी जताई. 

ये भी पढ़ें 

मेडिकल जांच के बाद हुई कार्रवाई

अफसरों ने हेडमास्टर का मेडिकल चेकअप करवाया. मेडिकल रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो गई. ऐसे कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कड़ा एक्शन लेते हुए हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है. कलेक्टर ने बताया कि सिविल सेवा आचरण  नियम 1965 के (1), (2), (3) और नियम 8 के तहत की गई निलंबन की कार्रवाई की गई है. निलंबन अवधि तक प्रधान पाठक को गुरुर के बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है. इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है .

Advertisement

ये भी पढ़ें Dr.Pooja Chaurasia Murder: आरोपी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, ट्रायल कोर्ट को दिया ये निर्देश