Nagarnar Steel Plant Accident: नगरनार स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, टनल फर्नेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 4 लोग झुलसे

Nagarnar Steel Plant Accident: नगरनार स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है. टनल फर्नेस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है. इस हादसे में ब्रेकर मेंटेनेंस का काम कर रहे 4 लोग झुलस गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nagarnar Steel Plant  Fire Broke Out: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) के नगरनार स्टील प्लांट में बड़ा हादसा (Nagarnar Steel Plant Accident) हो गया है. यहां टनल फर्नेस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस हादसे में 4 लोग झुलस गए, जिसमें से दो की हालत गंभीर है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि प्‍लांट में कर्मचारी जिस समय ब्रेकर मेंटेनेंस का काम कर रहे थे, उसी समय ये हादसा हुआ है.

ब्रेकर मेंटेनेंस के दौरान हादसा

दरअसल, जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट में ब्रेकर मेंटेनेंस के दौरान विस्‍फोट हो गया. विस्‍फोट इतनी तेज थी कि इस हादसे में 4 लोग झुलस गए. वहीं झुलसे हुए लोगों में से दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

ये भी पढ़े: Indore: श्री युगपुरुष धाम बाल आश्रम की एक और बालिका की गई जान, अब तक कुल 11 मासूमों ने तोड़ा दम