Traditional Marriage: दूल्हा बैलगाड़ी से लेने पहुंचा दुल्हन, शोर-शराबे और महंगे साधनों को किया दरकिनार

Bail Gadi Par Baraat: शोर-शराबे और महंगे साधनों को दरकिनार कर परंपरागत ढंग से बैलगाड़ी में सवार होकर अपनी बारात निकाली. यही नहीं, उनके साथ बारात में शामिल गांव वाले भी पांच बैल गाड़ियों में सवार होकर रवाना हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Traditional Marriage in Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर में मंगलवार को एक अनोखी बारात निकली. महंगाई और दिखावे के इस दौर में जब हर कोई आधुनिकता की चकाचौंध में डूबा है. ऐसे समय में कांकेर जिले के मुसुरपुट्टा गांव में एक विवाह समारोह ने समाज को एक नई सोच और पुरानी संस्कृति की याद दिला दी है. दरअसल, यहां एक अनोखी शादी उस वक्त चर्चा का विषय बन गई, जब कश्यप परिवार के दूल्हे ने दुल्हन को लेने बैलगाड़ी से बारात निकाली. 

दूल्हा पेशे से बस चालक है. उसने शोर-शराबे और महंगे साधनों को दरकिनार कर परंपरागत ढंग से बैलगाड़ी में सवार होकर अपनी बारात निकाली. यही नहीं, उनके साथ बारात में शामिल गांव वाले भी पांच बैल गाड़ियों में सवार होकर रवाना हुए. यह दृश्य न सिर्फ देखने वालों के लिए आकर्षक था, बल्कि भावनात्मक भी-क्योंकि इसने गांव के बुजुर्गों को पुराने समय की यादों से जोड़ दिया.

Advertisement

लोगों में दिखी खुशी

गांव में जैसे ही बैलगाड़ियों से सजी यह बारात निकली, तो लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. बच्चे, युवा और बुजुर्ग- सभी इस दृश्य को देखकर रोमांचित हो उठे. बैल गाड़ियों पर पारंपरिक सजावट और ढोल-मांदर की थाप से वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा फैल गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP Board Result: 10वीं और 12वीं की टॉपर-10 की लिस्ट में सीहोर के 3-3 स्टूडेंट्स, जानिए इनके नाम

Advertisement

इस विवाह ने यह संदेश दिया कि सादगी में भी भव्यता छिपी होती है और जब समाज अपनी जड़ों की ओर लौटता है, तो संस्कृति अपने आप जीवित हो उठती है.

यह भी पढ़ें- MP Board Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल द्विवेदी और 10वीं प्रज्ञा ने किया टॉप, इस QR-Code को स्कैन कर देखें रिजल्ट

Topics mentioned in this article