मुस्‍लिम युवक के टीका लगाया, प्रसाद खिलाया और कराया दंडवत प्रणाम, गरबा पंडाल में पकड़ा गया तो क्‍या-क्‍या हुआ?

Chhattisgarh News: संगठन के लोगों ने युवक को माता की मूर्ति के सामने दंडवत प्रणाम करवाया. उसके माथे पर तिलक लगाया, प्रसाद खिलाया और माता के जयकारे भी लगवाए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jagdalpur News: जगदलपुर में गरबा कार्यक्रम में एक मुस्लिम युवक को लेकर विवाद हो गया है. यह युवक शहर के गणपति रिसॉर्ट में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में पहुंचा था. इसकी जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन सनातन क्षेत्रीय मंच के पदाधिकारी और सदस्य मौके पर पहुंच गए. पूछताछ के बाद युवक की पहचान शाकिब नवाब के रूप में हुई.

इसके बाद संगठन के लोगों ने युवक को माता की मूर्ति के सामने दंडवत प्रणाम करवाया. उसके माथे पर तिलक लगाया, प्रसाद खिलाया और माता के जयकारे भी लगवाए गए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. यह वीड‍ियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों का कहना है कि गरबा आयोजन धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है. ऐसे में बाहरी समुदाय के लोगों की मौजूदगी को लेकर मंच के सदस्यों ने आपत्ति जताई. ह‍िंदू संगठनों का कहना है कि गरबा कार्यक्रमों में मुस्‍ल‍िम समाज के लोगों का आना मना है. इसके बाद भी वे यहां क्‍यों आ रहे हैं.

गौरतलब है कि नवरात्रि पर गरबा और डांडिया महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस बार जगदलपुर में आयोजित गरबा कार्यक्रम में भी भारी भीड़ रही. अभी तक इस मामले को लेकर किसी तरह की शिकायत की बात समाने नहीं आई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Mahaashtami Kanya Pujan: नवरात्र की महाष्टमी आज, दुर्गाष्टमी पर क्यों करते हैं कन्या पूजन? मां दुर्गा के किस स्वरूप की होती है पूजा

ये भी पढ़ें: शराबी ने माता-पिता व भाई पर बरपाया कहर, लाठी-डंडे और तलवार से किया ताबड़तोड़ हमला

Advertisement

Topics mentioned in this article