छत्तीसगढ़ के महिलाओं के लिए खुशखबरी: मशरूम की खेती के लिए फ्री में ट्रेनिंग, अदाणी फाउंडेशन की पहल 100 महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

Mushroom Farming: छत्तीसगढ़ में अदाणी फाउंडेशन द्वारा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 14 ग्रामों की 100 महिलाओं को मशरूम उत्पादन के लिए फ्री में प्रशिक्षण दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mushroom Farming Free Training: अदाणी पॉवर लिमिटेड की सीएसआर इकाई अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) की ओर ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मशरूम उत्पादन (Mushroom Farming) के लिए फ्री में ट्रेनिंग दिया गया.10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 25 अगस्त 2025 को सक्ती के ग्राम पंचायत कलमा ​ में किया गया. यह कार्यक्रम एसबीआई आरएसईटीआई (रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) के सहयोग से आयोजित किया गया.

अदाणी फाउंडेशन की ओर से अनोखी पहल

प्रशिक्षण के लिए प्रतिभागियों का चयन विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से किया गया. इसके अंतर्गत एसएचजी बैठकों का आयोजन, ग्राम संगठन की सहभागिता तथा डोर-टू-डोर सर्वे किया गया. प्राप्त आवेदनों के आधार पर 14 ग्रामों की 100 महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया.

फ्री में ट्रेनिंग देकर बदल रहीं महिलाओं की जिंदगी

प्रशिक्षण के दौरान मशरूम की खेती की आधुनिक तकनीक, पोषण संबंधी लाभ, बाजार में बढ़ती मांग, उत्पादन से जुड़े विभिन्न पहलुओं, जैसे अचार, बड़ी, पापड़ निर्माण, ब्रांडिंग और मार्केटिंग रणनीति पर विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. प्रशिक्षण उपरांत प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा और निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी.

प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को स्टार्टअप किट के रूप में मशरूम सीड, पॉलिथीन और रस्सी आदि सामग्रियों का सहयोग प्रदान किया जाएगा. साथ ही मशरूम उत्पादन हेतु बैंक के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस पहल के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिनमें चयनित महिलाओं की संख्या, प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रतिभागियों का प्रतिशत, प्रशिक्षण उपरांत स्टार्टअप यूनिट स्थापित करने वाली महिलाओं की संख्या, उनकी औसत आय वृद्धि और बैंक ऋण सुविधा का लाभ लेने वाली महिलाओं का प्रतिशत शामिल है.

Advertisement

मशरूम उत्पादन तकनीक पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच ममता चौहान, उपसरपंच राजेश गोस्वामी, पंचायत प्रतिनिधियों (पीआरआई), स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं तथा आरएसईटीआई-एसबीआई के लक्ष्मी नारायण (डायरेक्टर),  अरुण पाण्डेय, किशन कुमार और अदाणी फाउंडेशन की प्रतिनिधि की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.

महिलाओं ने सीखी खेती की बारीकियां

लक्ष्मी नारायण ने कहा, 'फाउंडेशन द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है, जिसके माध्यम से आस-पास की महिलाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा. इससे न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.'

Advertisement

मशरूम की स्थानीय स्तर पर उच्च मांग होने के कारण उत्पादन के तुरंत बाद बिक्री हो जाती है. अतिरिक्त मशरूम को पटेलपाली मंडी में थोक में बेचा जाता है. प्रशिक्षण उपरांत जो भी प्रतिभागी सराहनीय कार्य करती हैं, उनकी सफलता की कहानियाँ भी साझा की जाती हैं, ताकि अन्य महिलाएँ प्रेरित हो सकें.

अदाणी फाउंडेशन का यह प्रयास ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा.

Advertisement

ये भी पढ़े: Pitru Paksha 2025: कब से शुरू हो रहा पितृ पक्ष? जानिए श्राद्ध तिथियां और श्राद्ध करने का सही समय

ये भी पढ़े: खेल-खेल में गणित सिखाने वाली प्रज्ञा सिंह को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, बच्चों के लैब-लाइब्रेरी के लिए सैलरी से खर्च किए 8 लाख

Topics mentioned in this article