Mule Accounts Case: दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने 'म्युल अकाउंट' सप्लाय करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के शिकंजे में फंसकर हजारों लोग साइबर ठगी का शिकार बन रहे थे. 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आए जिनके पास से 78 ATM और क्रेडिट कार्ड, 21 चेकबुक, 18 पासबुक और 16 अलग अलग कंपनियों के सिम कार्ड बरामद हुए. मामूले का खुलासा एक मोबाइल दुकानदार की शिकायत से से हुआ. दुकानदार ने थाना पदमनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मोबाइल की दुकान में रिपेयरिंग का काम करने वाला अमित मिश्रा का दोस्त लोकेश जाधव उर्फ लक्की ने उसे 20 हजार रुपये का लालच देकर बैंक अकाउंट मांगा है. लोकेश ने कहा मेरे भाई टवन का विदेश से पैसा आने वाला है. अकाउंट नहीं है, मुझे खाता उपलब्ध करा दो इसके बदले 20 हज़ार ले लेना, लालच में आकर दुकानदार ने अपना एक्सिस और IDBI बैंक अकाउंट दे दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद अधिक पैसों के ट्रांजेक्शन से अकाउंट फ्रीज हो गया जिसके बाद दुकानदार को इस बात का शक हुआ और उसने पुलिस में सूचना दी.
पुलिस ने क्या किया?
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी लोकेश की तलाश शुरू की. खबर लगते ही लोकेश महाराष्ट्र भागने की फिराक में बस पकड़ने दुर्ग बस स्टैंड पहुंचा. लेकिन पुलिस की नजरें उस पर थीं और दुर्ग बस स्टैंड पर घेराबंदी कर लोकेश को धर दबोचा गया. उसके पास से ही 33 ATM/क्रेडिट कार्ड, 15 चेकबुक, 9 पासबुक और 12 सिम कार्ड मिले.
इस मामले में एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ है की यह आरोपी ग़रीब तबके ले लोगों का जनधन खाता बड़ी संख्या में 5-20 हज़ार रुपयों में किराए में लेते थे. खाता के साथ साथ उनका क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर भी किया करते थे. जिसको देशभर के अलग अलग साइबर ठगों को बेचकर मोटी रकम कमाते थे. पुलिस ने बताया की इस मामले में जांच जारी है आगे भी खुलासा होगा.
यह भी पढ़ें : Welcome 2026: साल 2026 में MP की 10 उम्मीदें; कृषि वर्ष से इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक क्या कुछ है खास
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां
यह भी पढ़ें : Welcome 2026: नए साल पर CM मोहन का संकल्प; अद्भुत होगा सिंहस्थ 2028, उज्जैन को मिलेंगी ये सौगातें