Chhattisgarh News : राजनांदगांव के निगम आयुक्त पर भाजपा पार्षद ने लगाए मारपीट के आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Rajnandgaon News: राजनांदगांव शहर के वार्ड नंबर 45 के भाजपा के पार्षद गगन आईच ने नगर निगम कमिश्नर अभिषेक गुप्ता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने बसंतपुर थाने में शिकायत भी की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बीजेपी पार्षद के साथ की गई मारपीट

Chhattisgarh : राजनांदगांव (Rajnandgaon) में भाजपा पार्षद ने नगर निगम आयुक्त (Muncipal Copration Commissioner) पर अपने साथ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. इसके बाद पार्षद बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बसंतपुर थाना पहुंचे. यहां उन्होंने नगर निगम आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

लगाया नगर आयुक्त पर मारपीट का आरोप

शहर के वार्ड नंबर 45 के भाजपा के पार्षद गगन आईच ने नगर निगम कमिश्नर अभिषेक गुप्ता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने बसंतपुर थाने में शिकायत भी की है, पार्षद का कहना है कि वार्ड नंबर 45 में सबसे बड़ा मंदिर पाताल भैरवी मंदिर है, जहां पूरे प्रदेश से और राज्य से लोग आते हैं, उस क्षेत्र में अब भी गड्डे हैं. क्षेत्र वासियों की ओर लगातार मांग की जा रही थी कि उस गड्डे को पाटा जाए, नहीं तो कोई भी घटना हो सकती है. इसके बाद मैंने आवेदन के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इस बीच जब कमिश्नर को मैंने फोन लगाया, तो उन्होंने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. आज मैं उनके पास गया और मैंने कहा कि मेरे नंबर को ब्लैक लिस्ट से हटाइए, तो उन्होंने कहा कि तुम कौन होते हो मेरे घर में आने वाले.

Advertisement

ये भी पढ़ें:जनता को पसंद नहीं आती ओवर एक्टिंग... CM शिवराज पर तंज कसते हुए क्या-क्या बोले कमलनाथ?

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पार्षद के मुताबिक इसके बाद उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई. इसके बाद वो अपनी शिकायत लेकर थाने आए. इस मामले में पुलिस ने बताया कि नगर आयुक्त के खिलाफ पार्षद की शिकायत आई है. इस मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पार्षद के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और बड़े नेता मौजूद थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र, 15 साल पहले केवल दो लोगों के लिए झोपड़ी में बनाया गया था बूथ

Topics mentioned in this article