स्वच्छता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से अपना परचम लहराया है. आज मध्य प्रदेश के 6 शहर और छत्तीसगढ़ के 5 नगरीय निकाय पुरस्कृत एवं सम्मानित हो रहे हैं. नई दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam Convention Center New Delhi) कन्वेंशन सेंटर में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President of India Draupadi Murmu) की उपस्थिति में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार वितरण समारोह (Swachh Survekshan Award Distribution Ceremony) हो रहा है. इंदौर शहर ने 6 बार लगातार देशभर में स्वच्छ शहर के रूप में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. एक बार फिर इंदौर सबसे साफ शहर (India's cleanest city) का अवॉर्ड लेने के लिए तैयार है.
MP-CG के इन शहरों ने जीता है स्वच्छता खिताब
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) में अच्छे प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal), महू केंट (Mhow Cantt), अमरकंटक (Amarkantak), नौरोजाबाद (Naurojabad) और बुधनी (Budhni) ने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीता है. वहीं छत्तीसगढ़ के पांच नगरीय निकाय रायपुर (Raipur), पाटन (Patan), कुम्हारी (Kumhari), महासमुंद (Mahasamund) और आरंग (Arang) के नाम भी राष्ट्रीय सम्मान में अंकित हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों CM मोहन यादव और विष्णु देव साय पुरस्कार प्राप्त करेंगे
इस समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav), नगरीय एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी शामिल होंगी. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) और उप मुख्यमंत्री अरूण साव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President of India Draupadi Murmu) के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे. इस दौरान पुरस्कृत नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय निकायों के अधिकारी और स्वच्छता दीदियां भी समारोह में शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 : आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू MP के 6 और छत्तीसगढ़ के 5 शहरों को करेंगी पुरस्कृत
मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में NH30 पर बड़ा हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार डीजल टेंकर ने कार को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक युवक को गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं इस हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
अफगानिस्तान ने पहले टी20 मैच में भारत को 159 रनों का लक्ष्य दिया है. अफगान टीम की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. इसके अलावा उमरज़ई ने 29, कप्तान ज़दरान ने 25 और गुरबाज़ ने 23 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे को एक विकेट मिला.
मध्य प्रदेश में बीते 21 दिसंबर से नगर निगम का कार्य ठप पड़ा हुआ है. जिसके चलते जनता को तमाम तरह की दिक्कतें आ रही हैं, वहीं इसका असर सरकारी राजस्व में भी देखने को मिल रहा है. नगर निगम का पोर्टल बंद होने से लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर टैक्स भरने तक में परेशानी हो रही है. वहीं तमाम नगर पालिकाओं के ठेकेदार भी अपने बिल को लेकर परेशान हैं. इसके साथ ही बिल्डिंग परमिशन का कार्य भी ठप पड़ा हुआ है.
मध्य प्रदेश के सतना में मारुति नगर मोहल्ले में सीवर लाइन के गड्ढे में एक मजदूर पिछले एक घंटे से फंसा हुआ है. बताया जा रहा कि सीवर लाइन के चैंबर का काम चल रहा है, जिसमें लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में मजदूर फंसा हुआ है. मजदूर को बाहर निकालने के लिए 2 जेसीबी मशीन बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
India vs Afghanistan T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
मध्य प्रदेश के सागर में एक बार फिर तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला है. जिले के बंडा के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने साइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर होने के चलते बंड़ा अस्पताल ले जाया गया. जहां पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कहा कि सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश ने अपना स्थान बरकरार रखा है. हमारा इंदौर 7वीं बार नंबर 1 रहा है. इंदौर सातवें आसमान पर है, भोपाल स्वच्छतम राजधानी है. छोटे शहरों में बुधनी को भी नंबर एक का स्थान मिला है. महू और अमरकंटक ने भी विशिष्ट स्थान बनाया है. ओवरऑल देश में स्वछता में मध्य प्रदेश नंबर दो पर रहा है. मैं सभी को बधाई देता हूं. हमारे सीएम, हमारे मंत्री, स्वयंसेवी संगठनों ने जिन्होंने अपना योगदान दिया है. सभी को बहुत-बहुत बधाई.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है. नक्सलियों ने यह आईईडी नए पुलिस कैंप मुर्कराज कोंडा और काहेर दुलेड जाने वाले मार्ग पर प्लांट किया था. सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ के चलते बड़ी घटना टल गई. यह कार्रवाई डीआरजी, सीआरपीएफ सेकंड बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने की.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हसदेव बचाओ के नाम पर शुरू हुई राजनीति के बीच राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के (CMD)आर के शर्मा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. आरके शर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार के आला अधिकारियों से बात कर राजस्थान विद्युत निगम को आवंटित खदान में कोल खनन को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है.
रायपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए. अगर धर्म के आड़ में राजनीति हो रही है तो उसे कोई स्वीकार नहीं करेगा. हम जनता के मुद्दों, विकास, शिक्षा, रोजगार पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन भाजपा इसपर चर्चा के लिए तैयार नहीं है. भावनात्मक मुद्दों के आड़ में वोट लेना भाजपा की परंपरा रही है. कोई कभी भी मंदिर जा सकता है लेकिन इस तरह का जो राजनीतिकरण हो रहा है उसे कांग्रेस पार्टी ने गलत माना है."
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा "सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश के शहरों की स्वच्छता में बनीं पहचान.आज महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के हाथों स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 में स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. यह हम सब के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है. छत्तीसगढ़वासियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता उनकी आदत बन चुकी है. स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो."
छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दौरे पर भाजपा ने कटाक्ष किया है भाजपा प्रवक्ता उज्जवल दीपक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस आआला कमान ने एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए राजस्थान के सबसे बड़े असंतुष्ट कांग्रेसी नेता सचिन पायलट प्रभारी बनाकर को छत्तीसगढ़ के असंतुष्ट नेताओं को संतुष्ट करने के लिए भेजा गया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा "स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपना इंदौर" इंदौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है. स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सदैव कटिबद्ध है."
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लिखा "बधाई इंदौर! महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की गरिमामयी उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में आज हमारे इंदौर ने स्वच्छता का सातवाँ आसमान छूकर इतिहास रच दिया है."
मध्य प्रदेश पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत ग्राम बड़ी महोड़ में कुशवाहा समाज के लोगों को विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अब तालिबानी सजा मिल रही है. आलम ये है कि समाज के लोगों का हुक्का, पानी भी बंद कर दिया है. अधिकारी तो मतदान करने की समझाइश देकर और मतदान करवा कर चले गए मगर अब मतदान करने की सजा गांव के कुशवाहा समाज के लोग भुगत रहे है लोगों द्वारा कई जगह शिकायत की लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है जिससे परेशान होकर समाज के लोगों ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.
भारत मण्डपम कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत हो गई है.
भोपाल में IMD वैज्ञानिक एस.एन. साहू ने बताया है कि "1-2 दिन और इसी तरह कोहरा रहेगा. 13-14 जनवरी के बाद तापमान में थोड़ी बढ़त देखने को मिलेगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है. फिलहाल ग्वालियर में सबसे कम 5.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है."