MP-CG Top-10 Event : भोपाल के रविन्द्र भवन में दिखेगा त्रिवेंद्रम-मुंबई का म्यूरल आर्ट, कोरबा में गौ सेवा एम्बुलेंस का शुभारंभ आज

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के रविन्द्र भवन में त्रिवेंद्रम-मुंबई का म्यूरल आर्ट दिखेगा. वहीं आज छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के कोरबा (Korba) में गौ सेवा एंबुलेंस का शुभारंभ होगा. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins

MP-CG Top-10 Event News : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के रविन्द्र भवन में त्रिवेंद्रम-मुंबई का म्यूरल आर्ट दिखेगा. वहीं आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) में गौ सेवा एंबुलेंस का शुभारंभ होगा. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1. भोपाल : त्रिवेंद्रम-मुंबई का म्यूरल आर्ट रवींद्र भवन में

रवींद्र भवन के नए परिसर में नए म्यूरल आर्ट को तैयार किया जा रहा है. संस्कृति मंत्रालय और आलियांस फ्रांसिस के सोमवार से शुरू हुए वॉल आर्ट फेस्टिवल में मिलेरिंक तीन दिन तक वॉल आर्ट करेंगी. मिलेरिंक ने बताया- इससे पहले वे त्रिवेंद्रम और मुंबई में दो म्यूरल्स तैयार कर चुकी हैं. केरल में उन्होंने पानी थीम पर काम किया है, मुंबई में मिट्टी थीम पर और इसी सीरीज का तीसरा म्यूरल आर्ट अब वे भोपाल में नेचर थीम पर तैयार कर रही हैं.

2. इंदौर : छावनी अनाज मंडी में महालक्ष्मी महायज्ञ

छावनी अनाज मंडी में आज श्री महालक्ष्मी महायज्ञ होगा. इसमें 221 यजमान युगल आहुतियां समर्पित कर समाज, शहर और राष्ट्र में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे. यज्ञ के लिए 31 कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण किया गया है. इससे पहले पंचकर्म, मंडल स्थापना, मंडप प्रवेश एवं पूजन होगा.

3. धमतरी : निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर

डॉ. चित्रा नाग की स्मृति में चित्रा फॉउंडेशन धमतरी द्वारा शीतला मंदिर में श्री गायत्री आरोग्यम (आयुष) पॉली द्वारा एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 17 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है. डॉ. दिनेश नाग एवं टीम द्वारा विभिन्न नए एवं पुराने रोगों का उपचार किया जाएगा.

Advertisement

4. रायपुर : महाराष्ट्र मंडल में दो दिवसीय गरबा प्रशिक्षण आज से

महाराष्ट्र मंडल में नवरात्रि पर 19 से 23 अक्टूबर तक गरबा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. गरबा आयोजन समिति के प्रमुख ने बताया कि महोत्सव से पहले गरबा सिखाने के लिए 17 और 18 अक्टूबर प्रशिक्षण दिया जाएगा.

5. रतलाम : गायत्री मंदिर का स्थापना दिवस

गायत्री परिवार द्वारा संचालित 'गायत्री ज्ञान चेतना मंदिर, काटजू नगर' का आज स्थापना दिवस मनाया जाएगा. यहां पर श्रृष्टि संचालन की तीन मातृ शक्तियां शक्ति स्वरूपा दुर्गा, ममत्व-वात्सल्य की हिंगलाज मां, वेदमाता, विश्व माता गायत्री विराजित हैं. 

Advertisement

6. नीमच : शंभु शिखर, सत्यनारायण सत्तन सहित कई कवि गरोठ में जमाएंगे रंग

नवरात्रि के मौके पर पुराना बस स्टैंड शहीद चौक पर कविता पाठ होगा. इसमें देश के सुप्रसिद्ध मंच संचालक हास्य सम्राट सत्यनारायण सत्तन, बिहार की प्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि शंभु शिखर, इंदौर की कवयित्री डॉ. भुवन मोहनी, राजस्थानी हास्य हंगामा सुनील व्यास, उज्जैन के लॉफ्टर फेम हिमांशु बवंडर, उदयपुर के प्रसिद्ध वीररस कवि सिद्धार्थ देवल, लखनऊ  की कवयित्री साक्षी तिवारी और नोएड़ा की युवा हास्य कवि चेतन चर्चित अपनी कविताओं से रंग जमाएंगे.

7. कोरबा: गौ सेवा एम्बुलेंस का शुभारंभ

बाल गोपाल गौ नंदी सेवा समिति के तत्वावधान में गौ सेवा एंबुलेंस का शुभारंभ आज दोपहर 3.30 बजे मां सर्वमंगला मंदिर परिसर में किया जाएगा.

Advertisement

8. कांकेर/चारम : पदमपुर में मानसगान महोत्सव

ग्राम पदमपुर के शीतला मंदिर परिसर में 3 दिवसीय मानसगान महोत्सव का आयोजन आज  से किया जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त मानस मंडलियां शामिल होंगे. शुभारंभ पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव होंगे. अध्यक्षता सोहद्रा इंद्र कुमार करबगिया करेंगे. विशिष्ट अतिथि बिरेश ठाकुर, हेम नारायण गजबल्ला, परसादी नरेटी, रूखमणी गोटा, टुक्कु गावर होंगे.

9. अशोकनगर : चुनरी यात्रा

शहर में चुनरी यात्रा की शुरुआत मंगलवार से होगी. पहली चुनरी यात्रा हिन्दू उत्सव समिति की ओर से निकाली जाएगी. इसके बाद संस्कृति सद्भावना समिति की ओर से 19 अक्टूबर को चुनरी यात्रा निकाली जाएगी.

10. मुरैना: ईवीएम का रैंडमाइजेशन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए ईवीएम (EVM) का रेंडमाईजेशन कलेक्ट्रेट एनआईसी (NIC) कक्ष में होगा. ईवीएम का रेंडमाईजेशन के समय विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर भी उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़ें : Weather News Today : मध्यप्रदेश में अचानक बदला मौसम, कहीं-कहीं हुई बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?