MP Cabinet Expansion:मोहन कैबिनेट में रामनिवास रावत का मंत्री बनना तय, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले लीक हुआ नाम

Madhya Pradesh Cabinet Expansion Today: ओबीसी के बड़े नेता माने जाने वाले रामनिवास रावत को सीएम हाउस से आए फोन के बाद विजयपुर से छठी बार विधायक चुने गए राम निवास रावत अपने समर्थकों के साथ भोपाल हुए रवाना हो चुके हैं. आज सुबह 9 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह संभावित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Mohan Cabinet Expansion Update:  मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में सोमवार को कैबिनेट विस्तार होना है. मोहन सरकार के होने बाले मंत्री मण्डल विस्तार में रामनिवास रावत का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत को अब मंत्री बनाया जा रहा है. 

ओबीसी के बड़े नेता माने जाने वाले रामनिवास रावत को सीएम हाउस से आए फोन के बाद विजयपुर से छठी बार विधायक चुने गए राम निवास रावत अपने समर्थकों के साथ भोपाल हुए रवाना हो चुके हैं. आज सुबह 9 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह संभावित हैं.

जिला प्रशासन ने चौक चौबंद की रामनिवास रावत के घर की सुरक्षा व्यवस्था 

मोहन मंत्रिमंडल में विजयपुर विधायक के मंत्री बनाए जाने की खबरों के बीच विजयपुर जिला प्रशासन ने उनके घर की सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. विजयनगर से छठी बार विधायक चुने गए राम निवास रावत अन्य पिछड़ा वर्ग के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं. दो महीने पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा से जुड़े राम निवास रावत मंत्री बनाया जा रहा है.

मोहन सरकार का पहला विस्तार, राजभवन में 9.बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
डा. मोहन यादव सरकार में मंत्री बनाए जा रहे विजयनगर विधायक रामनिवास रावत गत 30 अप्रेल को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ओबीसी के बड़े नेता माने जाते है. इससे पहले वो दिग्विजय सरकार में मंत्री रह चुके है.

कांग्रेस छोड़कर 30 अप्रैल को भाजपा में शामिल हुए विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने अभी तक अपनी विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया है. ग्वालियर चम्बल की राजनीति में विधायक रामनिवास रावत OBC चेहरे के तोर पर एक कद्दवर नेता माने जाते हैं.

समर्थको के साथ मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने के लिए भोपाल रवाना हुए रावत

विधायक रामनिवास रावत ने रविवार को 7 दिनों तक चलने चली भागवत कथा के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया था और कथा के बीच से ही सीएम हाउस से रामनिवास रावत बुलावा आ गया. राजभवन में सुबह 9 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राम निवास रावत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

Advertisement

पूर्व कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कग्रेस पार्टी को छोड़कर CM मोहन यादब ओर बीजेपी प्रदेशध्य B D  शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे. रामनिवास रावत विजयपुर 6 बार विधायक चुने गए. वो दो बार कांग्रेस की टिकट पर मुरैना और श्योपुर लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके है, लेकिन जीत नहीं सके.

ये भी पढ़ें-BJP Meeting: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में हारे हुए बूथों को जीतने पर दिया जोर, दो प्रस्ताव हुए पारित

Advertisement