न्याय की आस में भटक रही तीन बेटियों की मां, एक महीने बाद भी नहीं हुआ समाधान

Mother with Three Daughters: बलरामपुर में एक महिला अपनी तीन बेटियों को लेकर पुलिस थाने के चक्कर लगाकर थक चुकी है. मामला उजागर होने के बाद एसडीओपी ने कार्रवाई करने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मारपीट से परेशान मां अपनी बेटियों को साथ लेकर पुलिस थाने के चक्कर काट रही है

Balrampur News in Hindi: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक तरफ जहां प्रशासन सुशासन तिहार मना रही है. वहीं दूसरी तरफ एक महिला दबंग की गुंडागर्दी से परेशान होकर न्याय के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है. मामला तातापानी पुलिस चौकी का है, जहां मारपीट से परेशान मां अपनी तीन बेटियों के साथ न्याय मांग रही है, लेकिन उसकी परेशानी को सुनने वाला कोई नहीं है.

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

बलरामपुर के ग्राम बुलगांव की रहने वाली महिला सरिता के साथ गांव के दबंगों ने महुआ को लेकर बेरहमी से मारपीट की. उसे काफी चोट भी लगी थी. पीड़िता ने पुलिस चौकी में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन, महीने बीत जाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला सका है. महिला अपनी परेशानी के लिए कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी है.

मामले में पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन

दंबग की भी शिकायत दर्ज

यहां एक महिला और उसके तीन बेटियों के साथ मारपीट की गई थी. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला का रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम ने दबंग की शिकायत को भी दर्ज कर लिया. हर मामले में काउंटर केस कर दिया गया है. मामले में जब एसडीओसी से बात की गई, तो उनका कहना है कि शिकायत दर्ज की गई है और जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें :- MP Board Results: पिछले 15 साल का रिकॉर्ड टूटा, एमपी बोर्ड में नरसिंहपुर फिर बना चैंपियन, फेल-पास दोनों छात्रों के लिए दूसरा मौका

Advertisement

भटक रही न्याय की आस में

सरकार के सुशासन तिहार में बलरामपुर जिले में एक लाख से अधिक आवेदन आए है, वहीं कई लोगों ने अपना आवेदन भी नहीं दिया है अब इसी मामले को देख लीजिए अगर महिला ने उसे सुशासन तिहार में आवेदन दिया होता तो उसे ऑनलाइन करके दिखाने की कोशिश की जाती है लेकिन यहां सीधे शिकायत करने के बाद भी महिला को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है.

मामले पर एसडीओपी ने कहा-जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई

पूरे मामले को लेकर रामानुजगंज के एसडीओपी का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों का शिकायत दर्ज कर लिया गया है और जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही दोनों पक्षों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा. फिलहाल मामला जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा, मामले पर तत्काल संज्ञान लिया गया और पीड़ित पक्ष समस्या का समाधान किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तानी नागरिकों के Long Term Visa पर कड़ी निगरानी, e-FRRO पोर्टल से दोबारा आवेदन अनिवार्य