मां और दो बच्चों के घर से मिले शव, 3-4 दिन पहले मौत की आशंका; आने लगी थी दुर्गंध

Raigarh Crime News in Hindi: रायगढ़ जिले में एक मां और उसके दो बच्चों के शव मिले हैं. शव से दुर्गंध आने लगी थी, जिसके बाद घर का दरवाजा तोड़कर खुलवाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक मकान से मां और उसके दो बच्चों का शव बरामद किया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छाल थाना क्षेत्र के कीदागांव के एक मकान में पुलिस ने शुकांति साहू (35), उसका बेटा युगल साहू (12) और बेटी प्राची साहू (9) का शव बरामद किया है.

छाल थाने के प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे कीदागांव के सरपंच ने एक बंद मकान से दुर्गंध आने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा. भारद्वाज ने बताया कि पुलिस दल ने जब मकान का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो वहां शुकांति और उसके दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े दिखे.

3-4 दिन पहले मौत की आशंका

पुलिस को आशंका है कि तीनों की मौत तीन-चार दिनों पहले हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुकांति का पति महेन्द्र साहू (38) मजदूर है और वह सोमवार सुबह मजदूरी करने के लिए तराईमाल गांव गया था और घटना की जानकारी मिलने पर वापस गांव लौटा.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और शुरुआती जांच में चोरी या हत्या की जानकारी नहीं मिली है. अधिकारी ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पटवारी बहन ने किसान से मांगी 35 हजार की रिश्वत, रकम भाई को देने को कहा और फिर...