Monsoon Session: 22 जुलाई को होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज, कुल 5 दिन चलेगा सत्र

Chhattisgarh Assembly Session:मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिवसीय छठी विधानसभा का तीसरा सत्र  22 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई को समाप्त होगा.  इसमें पांच बैठकें होंगी और मानसून सत्र के दौरान वित्तीय और शासकीय कार्य किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Chhattisgarh Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र का आगाज 22 जुलाई से होने जा रहा है. कुल 5 दिन तक चलने वाले मानसून सत्र हंगामेदार रहने का अनुमान है. 22 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलने वाले छ्त्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र र में पांच महत्वपूर्ण बैठकें होंगी.

मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिवसीय छठी विधानसभा का तीसरा सत्र  22 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई को समाप्त होगा.  इसमें पांच बैठकें होंगी और मानसून सत्र के दौरान वित्तीय और शासकीय कार्य किए जाएंगे.

हंगामेदार हो सकता है छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र

22 जुलाई से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं.पिछली बार विपक्ष में रही भाजपा ने मॉनसून सत्र के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल  सरकार को सदन में जमकर घेरा था.अब चूंकि कांग्रेस विपक्ष में हैं,तो कांग्रेस विष्णु देव साय सरकार को घेरने में कसर नहीं छोड़ेंगे.

22 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र

जुलाई माह की 22 तारीख से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से चलेगा. विधानसभा अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक माससून सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. मानसून सत्र की अधिसूचना में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव ने बताया कि सत्र के दौरान वित्तीय व सरकारी मामलों से संबंधित कार्य किए जाएंगे.

बलौदा बाजार आगजनी व हिंसा की भेंट चढ़ सकता है मानसून सत्र

माना जा रहा है कि 22 जुलाई से शुरू हो रहा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहने वाला है. गत 10 जून को बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद से विपक्ष सरकार को सभी मंचों पर घेर रही है.संभावना है कि मॉनसून सत्र में विपक्ष सरकार को सदन में घेरने की कोशिश करेगी.

Advertisement

बलौदा बाजार हिंसा के दौरान कलेक्टर और एसपी दफ्तर में हुई आगजनी

बलौदाबाजार में गत 10 जून को सतनामी समाज के धरने के दौरान हुई हिंसा में जिला कलेक्टर और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया था.आगजनी और तोड़फोड़ की घटना में पूरा कलेकट्रेट और एसपी ऑफिस जलकर खाक हो गया था. बलौदा बाजार में हिंसा और आगजनी के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार की नाकाम गिनाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें-Balodabazar Violence: सामने आई बलौदा बाजार आक्रोश की असली वजह, तो इसलिए भड़की हिंसा?